
college admission
अजमेर.
राज्य के सरकारी कॉलेज में द्वितीय, तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर उत्तर्राद्र्ध के लिए 15 से 30 जून तक ऑनलाइन प्रवेश नवीनीकरण होंगे। फीस भी इसी अवधि में जमा होगी। कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने सभी कॉलेज को विद्यार्थियों के एनरोलमेंट नंबर और दस्तावेज जांचने और वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा है।
संयुक्त निदेशक डॉ.दीपक मेहरा ने बताया कि 15 से 30 जून तक द्वितीय, तृतीय वर्ष और स्नातकोत्तर उत्तर्रार्² के विद्यार्थियों के ऑनलाइन नवीनीकरण होंगे। स्नातक पार्ट प्रथम, द्वितीय और स्नातकोत्तर पूर्वार्² में प्रवेशित विद्यार्थियों को बिना परीक्षा/परिणाम का इंतजार किए बिना अगली कक्षा में क्रमोन्नत करने की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी करनी होगी।
सभी कॉलेज को विद्यार्थियों के एनरोलमेंट नंबर, रोल नंबर, विषय समूह का मिलान करना होगा। इसके अलावा शपथ पत्र, आय प्रमाण पत्र और दस्तावेज वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। यह प्रवेश अस्थाई होंगे। परीक्षा परिणाम के बाद प्रवेश स्थाई होंगे।
पीटीईटी के फार्म 20 जून तक
अजमेर.प्री.टीचर एज्यूकेशन टेस्ट-2020 के ऑनलाइन फार्म 20 जून तक भरे जा सकेंगे। पीटीईटी जिला समन्वयक डॉ. सुनीता पचौरी ने बताया कि सभी राजकीय एवं निजी कॉलेज में दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय बीए/बीएससी बीएड कॉलेज में प्रवेस परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म भरने जारी हैं। विद्यार्थी 20 जून तक फार्म भर सकेंगे। राजकीय डूंगर कॉलेज बीकानेर के तत्वावधान में परीक्षा 16 अगस्त को कराई जानी प्रस्तावित है।
Published on:
12 Jun 2020 07:40 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
