17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ajmer bypoll: कांग्रेस के रघु शर्मा ने सावर, बीजेपी के लाम्बा ने गोपालपुरा में डाला वोट, अपनी-अपनी जीत के दावे

प्रत्याशियों का हुजूम मतदान केंद्रों के बाहर मौजूद रहा। दोनों प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं।

2 min read
Google source verification
ramswaroop lanba caste vote

ramswaroop lanba caste vote

रक्तिम तिवारी/अजमेर।

लोकसभा के उपचुनाव के लिए सोमवार सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरु हो गई। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रघु शर्मा ने सावर और बीजेपी के रामस्वरूप लाम्बा ने गोपालपुरा में वोट डाला। इस दौरान प्रत्याशियों का हुजूम मतदान केंद्रों के बाहर मौजूद रहा। दोनों प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं।

रघु शर्मा मूलत: केकड़ी उपखंड के सावर गांव निवासी हैं। वे सावर के वोटर हैं। लिहाजा उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदान किया। इसी तरह सांवरलाल जाट के पुत्र रामस्वरूप लाम्बा भिनाय उपखंड के गोपालपुरा गांव निवासी हैं। उन्होंने अपने पैतृक गांव में मतदान किया। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि युवा मतदाताओं पर दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं।

वहीं राजनीतिक गणितज्ञों का कहना है कि युवा मतदाताओं का अधिकाधिक रुझान परिणाम को प्रभावित कर सकता है। आयु वर्ग में देखें तो 20 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक करीब साढ़े चार लाख है। जबकि 70 वर्ष से 79 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 89500 है।

899424 महिला, 943546 पुरुष मतदाता

जिले में 899424 महिला मतदाता, 94 3546 पुरुष मतदाता है। जबकि अन्य मतदाताओं की संख्या 29 है। सर्वाधिक मतदाता 263843 मतदाता किशनगढ़ में जबकि सबसे कम मतदाता 203408 अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में हैं।
852 बूथ संवेदनशील

जिले में 825 मदान केन्द्रों को संवेदनशील/ अति संवेदनशील घोषित किया गया है। इनमें 783 अजमेर व दूदू में 69 बूथ है। संवेदनशील 90 बूथों पर वीडियोग्राफी होगी जबकि 125 बूथों पर लाइव वेबकास्ट किया जाएगा। 211 जगहों पर अद्र्धसैनिक बल चुनाव की कमान संभालेंगे। चुनाव के लिए 250 माइक्रो ऑब्र्सवर नजर रखेंगे। चुनाव के लिए 162 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 21 एरिया मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 1-1 सहायक रिटर्निंग अधिकारी लगाए गए हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। सुबह 7 से 7.15 बजे के बीच उम्मीदवारों के एजेंटों की मौजूदगी में 3-3 मॉक वोट डाले जाएंगे। इन वोटों को अलग लिफाफे में सील कर रखा जाएगा।

23 उम्मीदवार मैदान में

लोकसभा उप चुनाव-2018 के लिए 23 उम्मीदवार सोमवार को अपनी किस्मत आजमाएंगे। मुख्य मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार रामस्वरूप लाम्बा तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस के रघु शर्मा के बीच है। हिन्दुस्तान शक्ति सेना के मनोहर गुर्जर, अखिल भारतीय आमजन पार्टी की एडवोकेट रंजिता रावत, दलित शोषित पिछड़ा वर्ग अधिकार दल के शिव भगवान भी चुनाव मैदान में हैं। वहीं 15 निर्दलीय उम्मीदवार हैं भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। आठ मुस्लिम उम्मीदवारों में दो महिलाएं भी हैं।
निर्दलीय उम्मीदवार

निर्दलीय उम्मीदवार इंसाफ अली, कमला रावत, कृष्ण कुमार दाधीच, गजेन्द्र सिंह, गणपत, गुल मौहम्मद ,जगदीश बैरवा, दानाराम मेहरडा मेघवंशी, नईम खान, पीरदान सिंह, मुकेश गैना, मोहम्मद नसीम, रविन्द्र सिंह शेखावत, शाहिद खान, सहजाद अली, सुरेन्द्र कुमार जैन, हामिद हुसैन चुनाव मैदान में हैं। 1925 मतदान केन्द्र चुनाव के लिए 1925 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें के लिए 1925 मतदान दल का गठन किया गया है।

चुनाव के लिए 18 सहायक बूथ भी बनाए गए हैं। चुनाव में 1925 कन्ट्रोल यूनिट, 3850 बैलेट यूनिट तथा 1925 वीवीपेट मशीनों का उपयोग किया जाएगा। चुनाव में 9 हजार 625 कार्मिक मतदान की कमान संभालेंगे। मतदान के लिए 6 हजार 228 अद्धसैनिक/ पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे।