7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में तीन साल से कांग्रेस सरकार, chief minister अशोक गहलोत, बीना काक minister

-प्रदेश में भाजपा सरकार बने हो गए तीन साल। आंगनबाड़ी केंद्र पर लगे हैं कांग्रेस सरकार के जमाने के पोस्टर।

less than 1 minute read
Google source verification

image

raktim tiwari

Jan 03, 2017

ashok gehlot chief minister rajasthan.

ashok gehlot chief minister rajasthan.

प्रदेश में भाजपा की सरकार बने तीन साल पूरे हो गए। भाजपा सरकार ने दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में तीन साल पूरे होने का जश्न मनाया। अपनी उपलब्धियां गिनाने के लिए कार्यक्रम भी आयोजित किए, लेकिन शहर के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अभी भी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के पोस्टर लगे हैं। इनमें महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जारी पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री बीना काक की फोटो लगी होने के साथ ही योजनाएं लिखी हैं।

दूसरे पोस्टर में गहलोत के अलावा तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री सचिन पायलट व जलदाय मंत्री महिपाल मदेरणा की फोटो लगी है। इसमें से पायलट इस बार लोकसभा चुनाव हार चुके हैं, जबकि मदेरणा भंवरी प्रकरण में जेल में बंद है। इसके बावजूद आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अभी तक इनके पोस्टर लगे हैं।

महिला बाल विकास मंत्री का जिला

अजमेर दक्षिण की विधायक अनिता भदेल महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री है। यह उनका गृह जिला है। इसके बावजूद जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कांग्रेस राज के पोस्टर लगे हैं।

मॉडल मान चुकी हैं मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री स्वयं अजमेर जिले को आंगनबाड़ी का मॉडल मान चुकी हैं। अजमेर के तोपदड़ा से इसकी शुरुआत हुई है। इसके बावजूद केन्द्रों में कांगे्रस सरकार के पोस्टर लगे हैं।

सभापति के मोहल्ले में लगे हैं पोस्टर

मोतीनगर स्थित केन्द्र संख्या पांच पर पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत, बीना काक के महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जारी पोस्टर लगा हुआ है। गहलोत, पायलट व मदेरणा की फोटो लगा दूसरा पोस्टर घोसी मोहल्ले के केन्द्र संख्या तीन पर लगा है।