5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Good News: राजस्थान में यहां बनेगी फोरलेन सड़क, रिंग रोड का भी विस्तार होगा

राजस्थान में नसीराबाद देवली वाया केकड़ी फोरलेन का निर्माण जल्द शुरू होगा।

2 min read
Google source verification
4 lane road rajasthan

प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo- Patrika

केकड़ी। नसीराबाद देवली वाया केकड़ी फोरलेन का निर्माण अगस्त-सितंबर के दौरान शुरू होगा। इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनने जा रही है, वहीं रिंग रोड का भी विस्तार होगा। उसे भी फोरलेन किया जाएगा। इसे लेकर सैद्धांतिक मंजूरी प्राप्त हो चुकी है। विधायक शत्रुघ्न गौतम ने विधायक जनसुनवाई केंद्र पर पत्रकारों से बातचीत में दोनों कार्यों की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नसीराबाद से देवली फोरलेन सड़क के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है। कुछ तकनीकी बिंदुओं के संशोधन के बाद प्रथम चरण में केकड़ी से देवली तक का निर्माण कार्य आरंभ होगा। दूसरे फेज में नसीराबाद से केकड़ी की सड़क बनेगी।

उन्होंने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत देवली और गुलगांव में नए बाईपास का निर्माण होगा, जो सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ेगा। खारी और बनास नदियों पर भी नए पुल बनाए जाएंगे। यह फोरलेन मार्ग दो राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने का कार्य करेगा, जिससे क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को गति मिलेगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

उन्होंने बताया कि नायकी से उगाई तक बनी रिंग रोड की तकनीकी खामियों को दूर कर अब इसका पुन: एलाइनमेंट तय किया गया है। उगाई से जयपुर रोड तक रिंग रोड को फोरलेन में परिवर्तित किया जाएगा। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।

उन्होंने बताया कि अजमेर से आ रही पेयजल पाइपलाइन को शिट करने के लिए राज्य सरकार ने 500 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। इसके टेंडर जारी कर दिए गए हैं। केकड़ी के बस डिपो का संचालन शीघ्र शुरू होगा। बस स्टैंड को भी आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा से केकड़ी और केकड़ी से अजमेर, कोटा और जयपुर के लिए डीलक्स बस सेवा शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में इस बार इसलिए नौतपा में होगी बारिश, जानिए नौतपा में कब-कब बारिश हुई