
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/अजमेर/ब्यावर। शहर में उपभोक्ताओं को पानी के बिल समय पर नहीं दिया जा रहा है। समय पर बिल नहीं दिए जाने से लम्बे समय का बिल एक साथ थमाया जा रहा है। इससे उपभोक्ताओं को तीन से पांच हजार रुपए तक का बिल एक साथ आ गया है। इससे उपभोक्ता परेशान हैं। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से पिछले लम्बे समय से पानी का बिल समय पर नहीं मिल पा रहा है।
इसके चलते बिल की एकमुश्त राशि के बिल उपभोक्ताओं को थमाए जा रहे हैं। छावनी निवासी मोहनलाल ने बताया कि नियमित रूप से पानी के बिल नहीं दिए जा रहे है। इससे पानी के बिल की मोटी रकम एक साथ आ रही है। इससे उपभोक्ताओं का मासिक बजट ही गडबडा रहा है। उन्होंने बताया कि उन्हें एक साथ तीन हजार रुपए का बिल थमा दिया गया। जबकि नियमित बिल दिए जाए तो उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं हो।
शहर में पानी के बिल की व्यवस्था पिछले कई सालों से पटरी पर नहीं आ पा रही है। इससे कई उपभोक्ताओं को तो बिल ही नहीं मिल रहे है। कई उपभोक्ताओं को एक साथ लम्बे अंतराल का बिल मिल रहा है। इससे मोटी रकम बिल में एक मुश्त आ रही है।
अब हर तीन माह में आएगा
पहले दस माह का बिल एक साथ दिया था। अब हर तीन माह में बिल देने की व्यवस्था कर दी है। पहले ठेकेदार की ओर से समय पर बिल नहीं बनाए जा रहे थे। अब नया ठेकेदार आया है जिसने काम को सुचारु किया है। अब हर तीन माह में बिल देने की व्यवस्था रहेगी।
एस.डी. गहलोत, सहायक अभियंताजन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग
Published on:
20 Feb 2023 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
