22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona effect: करना होगा इंतजार, सुपर कफ्र्यू ग्रस्त इलाकों में है बुक्स शॉप

केंद्र सरकार ने दी है खोलने की इजाजत। विद्यार्थियों के पास नहीं कॉपी-किताबें।

2 min read
Google source verification
books shop

Rare books available

अजमेर.

केंद्र सरकार ने किताबों की दुकान खोलने की इजाजत दी है लेकिन कई शहर ऐसे हैं जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अजमेर में किताबों-स्टेशनरी की अधिकांश दुकानें पुरानी मंडी क्षेत्र में है। यह इलाका सुपर कफ्र्यू के दायरे में है।

लॉकडाउन के चलते देशभर में कॉलेज-यूनिवर्सिटी और बोर्ड की परीक्षाएं प्रभावित है। इनमें सीबीएसई, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और अन्य संस्थानों के छात्र-छात्राएं हैं। विद्यार्थियों को जेईई मेन, जेईई एडवांस और नीट परीक्षा देनी है। साथ पहली से आठवीं तथा नवीं-ग्यारहवीं के विद्याार्थियों की पढ़ाई भी ढंग से शुरू नहीं हुई है।

Read More: वाह रे राशन डीलर वाह : जो दुनिया में नहीं उनके नाम बांटा गेहूं, बाहरी लोगों के नाम भी

कैसे मिलेंगी किताबें-कॉपियां
सीबीएसई से जुड़े स्कूल में एनसीईआरटी और निजी प्रकाशकों की विषयवार किताबें संचालित हैं। अजमेर सभी स्कूल ने बुक स्टोर तय कर रखे हैं। विद्यार्थियों को किताबें अलवर गेट, माकड़वाली रोड, पुरानी मंडी, केसरगंज, वैशाली नगर और अन्य स्थानों पर मिलती हैं। केंद्र सरकार ने किताब-स्टेशनरी की दुकान खोलने की इजाजत दी है। लॉकडाउन के चलते अजमेर में बाजार-दुकानें बंद हैं। ऐसे में किताबें नहीं मिल पा रही है।

Read More: Corona impact: गेट पर थर्मल स्कैनर से जांच, सेनेटाइजर की व्यवस्था

ऑनलाइन मंगवाने पर अतिरिक्त शुल्क
कुछ स्कूल से सम्बद्ध स्टेशनरी और पुस्तक विक्रेताओं ने ऑनलाइन सेवाएं शुरू की हैं। लेकिन इनकी एवज में 150 से 200 रुपए अतिरिक्त शुल्क वसूला जा रहा है। कॉपी, पेपर और स्टेशनरी की कमी बनी हुई है।

Read More: अजमेर में कोरोना ब्लास्ट, 44 पॉजिटिव मरीज आए सामने, मोहल्ले में फैली सनसनी


ई-कंटेंट भी एक विकल्प है। फिर भी विद्यार्थियों के लिए किताबें बहुत अहम हैं। लॉकडाउन के दौरान नई किताबें-स्टेशनरी पहुंचाना चुनौतिपूर्ण है।
डॉ. आलोक चतुर्वेदी, रीडर एसपीसी-जीसीए

Read More: चारपाई पर सोते आई मौत, कोई सिर पर गोली मारकर सदा के लिए गहरी नींद सुला गया