30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona unlock-1.0- पुष्कर में बंदिशों को नहीं मान रहे विदेशी सैलानी

अनलॉक-1.० की गाइड लाइन को ठेंगा, फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता को ठेंगा  

less than 1 minute read
Google source verification
Corona unlock-1.0-  पुष्कर में बंदिशों को नहीं मान रहे विदेशी सैलानी

फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता को दरकिनार कर पुष्कर के जयपुर घाट की सीढि़यों पर रविवार शाम सामूहिक रूप से मौजमस्ती करके विदेशी पर्यटक।

पुष्कर (अजमेर). तीर्थनगरी में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से अनलॉक-1.0 के लिए जारी गाइड लाइन बेअसर साबित हो रही हैं। कस्बे में ना तो प्रशासन की सतर्कता नजर आ रही है और ना ही पुलिस की सख्ती। इससे स्थानीय नागरिकों में संक्रमण की दहशत के साथ गहरी चिंता भी है। वहीं विदेशी पर्यटक फेस मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर रहे।

ग्रुप में मौज-मस्ती

पुष्कर के सनसेट होटल के सामने जयपुर घाट पर रविवार शाम काफी संख्या में मौजूद विदेशी पर्यटक बिना मास्क लगाए घंटों तक समूह में बैठकर मौज-मस्ती करते रहे। लेकिन स्थानीय पुलिस-प्रशासन इसे लेकर कतई बेपरवाह बना रहा। बच्चे, बूढ़े, महिला पर्यटकों का समूह शाम होने से पूर्व वाद्य यंत्र लेकर जयपुर घाट पहुंच गया। जहां रात तक गीत-संगीत के साथ बेफिक्री से मनोरंजन करते रहे। विदेशी पर्यटक बाजार में बिना मास्क लगाए घूमने के साथ ही रेस्टोरेन्ट में समूह में भोजन कर रहे हैं।

‘सख्त कार्रवाई हो’

पुष्कर में विदेशी पर्यटक आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। पर्यटक बिना मास्क लगाए सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर घंटों घाट पर बैठे रहे। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर देश से बाहर निकालने की कार्रवाई की जानी चाहिए।

-सुरेश सिंह रावत, विधायक पुष्कर

इनका कहना है

इस बारे में पुलिस से रिपोर्ट मांगी गई है। पर्यटक जिस होटल में ठहरे हैं उसके मालिक से बात कर पर्यटकों को नियमों की पालना के निर्देश दिए जाएंगे। भविष्य में नियमों की सख्ती से पालना कराने की पूरी व्यवस्था की जाएगी।

-देविका तोमर, उपखंड अधिकारी पुष्कर