20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona virus: सेंट्रल जेल प्रशासन करा रहा कैदियों की जांच

कैदियों की जेल और जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में पुख्ता जांच कराई जा रही है।

2 min read
Google source verification
ajmer central jail

ajmer central jail

अजमेर. कोरोना वायरस प्रकोप को देखते हुए सेंट्रल जेल प्रशासन भी सतर्क हो गया है। बीमार और तारीख पेशियों पर जाने वाले कैदियों की मेडिकल जांच शुरू हो गई है। कैदियों की रिश्तेदारों-परिजनों से मुलाकात के दौरान भी खास ध्यान रखा जा रहा है।

कोरोना वायरस प्रकोप के चलते राज्य के स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, सिनेमाघर, जिम 30 मार्च तक बंद किए गए हैं। सरकार और जिला प्रशासन ने लोगों को समूह में एकत्रित नहीं होने, स्वच्छता रखने और खांसी-जुखाम, बुखार होने पर तत्काल जांच कराने जैसे निर्देश जारी किए हैं। सेंट्रल जेल प्रशासन ने भी इसे गंभीरता से लिया है।

Read more: ajmer news : पत्नी को टिकट नहीं मिला तो बगावत के लिए तैयार एससी पार्षद

कैदियों का मेडिकल चेकअप
सेंट्रल जेल से कई कैदियों के साथ पुलिसकर्मी तारीख पेशी पर जा रहे हैं। यह रोडवेज बस अथवा ट्रेन से जा रहे हैं। जेल प्रशासन ने कैदियों और पुलिसकर्मियों का मेडिकल चेकअप शुरू कराया है। बीमार कैदियों की जेल और जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में पुख्ता जांच कराई जा रही है।

Read more: Corona Virus: नहीं दिखेगी स्कूल, कॉलेज और सिनेमाघर में भीड़

कैदियों और स्टाफ का मेडिकल चेकअप शुरू कराया गया है। उन्हें स्वच्छता का ध्यान रखने, मुलाकात के दौरान उचित दूरी बनाए रखने जैसे निर्देश भी दिए गए हैं।
नरेंद्र सिंह, जेल अधीक्षक सेंट्रल जेल

वरिष्ठ अध्यापक सामाजिक विज्ञान का परिणाम घोषित

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक सामाजिक विज्ञान (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2018 का परिणाम घोषित कर दिया है।

संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक सामाजिक विज्ञान (माध्यमिक शिक्षा विभाग) की विचारित सूची पिछले साल 29 जुलाई को जारी हुई थी। टीएसपी और नॉन टीएसपी अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग में कराई गई। आयोग ने अभ्यर्थियों का परिणाम और कट ऑफ माक्र्स जारी किए हैं।

अनुचित साधनों के इस्तेमाल के कारण 15 अभ्यर्थियों और राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश पर भूतपूर्व सैनि वर्ग के अभ्यर्थियों का परिणाम रोका गया है। परिणाम संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।