25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

editor’s story :राजस्थान में इस झील के लिए पास हुआ करोड़ों का बजट, आप भी जानें क्या हैं यहां के हालात

नगर के गुंदोलाव झील स्थित मौखम विलास परिसर में संत नागरीदास पैनोरमा का निर्माण कार्य चल रहा है।

2 min read
Google source verification
crore rupees sanction for lishangarh gundolav lake

कालीचरण /मदनगंज-किशनगढ़./नगर के गुंदोलाव झील स्थित मौखम विलास परिसर में संत नागरीदास पैनोरमा का निर्माण कार्य चल रहा है। पैनोरमा निर्माण के लिए कंगूरे (ऊपरी कार्य) तो चमकाए जा रहे हैं, लेकिन नींव (भूतल पर) को मजबूत नहीं किया है, जबकि झील के पानी और सालों पुराने इस मौखम विलास के निचले भाग पर पहले कार्य किया जाना जरुरी था, लेकिन निर्माणकर्ताओं की ओर से ऐसा नहीं कर पहले ऊपरी हिस्से पर निर्माण कार्य किया जा रहा है।


राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण की ओर से मौखम विलास में संत नागरीदास पैनोरमा कार्य निर्माणाधीन है। 1 करोड़ 9 लाख 63 हजार 151 रुपए की राशि से यह निर्माण कार्य प्रस्तावित है।

यह किया जा रहा निर्माण
पैनोरमा निर्माण में मौखम विलास की चार दीवारी, बरामदे, छतरियों और छत इत्यादि का निर्माण कार्य का जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य का 80 प्रतिशत कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जबकि निचले हिस्से का क्षेत्र अभी भी जर्जर अवस्था में ही है।

ऐसा होगा पैनोरमा
पैनोरमा में संत नागरीदास के जीवनी की किताबें रखी जाएगी। संत नागरीदास की ओर से लिखे गए ग्रंथ, साहित्य और उपन्यास भी रखे जाएंगे।। उनके जीवन से जुड़ी और उनके चित्र, पेंटिंग एवं तस्वीरें भी पैनोरमा में रहेंगी।

फैक्ट फाइल
- 1 करोड़ 9 लाख 83 हजार 141 की लागत

- कार्य शुरू : 6 अक्टूबर 2017
- कार्य समाप्ति : 5 अप्रेल 2018

पर्यटक स्थल के रूप में होगा विकसित
मौखम विलास का निर्माण कार्य पूरा होने पर यह पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा। वर्तमान में प्रतिदिन यहां पर आस पास के लोग आते हैं। यहां आने वाले लोग संत नागरीदास से जुड़े इतिहास से भी रू-ब-रू हो सकेंगे।

मौखम विलास में बन रहे पैनोरमा निर्माण में ऊपर का काम किया जा रहा है। वहां पर कई काम और होने हैं। नींव के कार्य की कवायद बाद में शुरू की जाएगी। कवायद बाद में शुरू की जाएगी।

रवि ब्रदर्स, संवेदक (ठेकेदार) जयपुर