
डकैत जगन गुर्जर
अजमेर। हाई सिक्योरिटी जेल में धौलपुर जिले के हार्डकोर अपराधी डकैत जगन गुर्जर मौसमी बीमारी की चपेट में है। गुरुवार को पुलिस के कड़े सुरक्षा घेरे में जगन गुर्जर को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लेकर आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वापस जेल भेज दिया।
जानकारी अनुसार पुलिस कमांडो व चालानी गार्ड दोपहर में जगन को जेएलएन अस्पताल में लेकर आए। चालानी गार्ड के साथ आए जगन का काय विभाग के चिकित्सकों ने जांच की। करीब डेढ़ से दो घंटे की जांच पड़ताल के बाद पता चला कि जगन मौसमी बीमारी की चपेट में है।
चिकित्सकों के परामर्श व दवा देने के बाद उसको वापस हाई सिक्योरिटी जेल भेज दिया। हार्डकोर अपराधी के जेल से अस्पताल लेकर आने पर सिविल लाइन्स थाना व सदर कोतवाली थाने का जाप्ता जेएलएनएच पहुंच गया। पुलिस ने उपचार के दौरान जगन को कड़े सुरक्षा घेरे में रखा।
Published on:
11 Aug 2022 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
