
dashehra 2019 : मुंह से अंगारे बरसाएगा, तलवार चलाएगा ‘रावण’
अजमेर. शहर के पटेल मैदान में रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले बनकर तैयार हो गए र्हं। अब उन्हें खड़ा करने का कार्य किया जा रहा है। मंगलवार को पुतलों का दहन किया जाएगा। पटेल मैदान में इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
नगर निगम (nagar nigam news in ajmer ) के दशहरा महोत्सव(Dussehra Festival) में पटेल मैदान पर मंगलवार को रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा। फतेहपुर सिकरी (Fatehpur Sikri) के शब्बीर अहमद ने बताया कि इस बार भी रावण का पुतला पलक झपकाएगा, मुंह से अंगारे निकालेगा और तलवार चलाएगा। तीनों पुतलों का निर्माण पूरा हो गया है। साथ ही अन्य तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।
फैक्ट फाइल
- 100 : किलो से अधिक मैदा लेही का निर्माण
- 300 : किलो से ज्यादा कागज चिपकाया
- 3 : लाख 40 हजार में निगम ने दिया ठेका
- 90 : हजार रुपए की होगी आतिशबाजी (Fireworks)
Read More : यहां का दशहरा है अनोखा, दो दिन पहले ही कर लेते हैं रावण दहन
बाड़ी माता धाम पर रावण के पुतले का दहन, पुतले ने मुंह से उगले अंगारे, टिमटिमाई आंखें
बिजयनगर (अजमेर). एक ओर जहां देश भर में असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक पर्व दशहरा (Dussehra Festival) दशमी को मनाया जाता है वहीं बिजयनगर के प्रमुख तीर्थ स्थल (Holy pilgrimage) बाड़ी माता धाम में अष्टमी पर रविवार को ही दशहरा मना कर रावण दहन कर लिया गया। अष्टमी पर रावण दहन की परंपरा (Tradition of Ravana combustion) यहां बरसों पुरानी है। क्षेत्र में गुलाबपुरा स्थित आगूंचा माइन्स में वृहद स्तर पर रावण दहन समारोह आयोजित किया जाता है। इस विशेष दशहरा समारोह में आस-पास के 70 से अधिक गांव-कस्बों के लोग शामिल होते हैं।समारोह में भाग लेने के लिए बिजनयगर से भी बड़ी तादाद में लोग जाते हैं।
इसलिए यहां अष्टमी पर दशहरा मना लिया जाता है।इसी क्रम में रविवार को क्षेत्र के प्रमुख तीर्थ स्थल बाड़ी माता धाम पर रविवार को रावण के विशाल पुतले का दहन किया गया इस दौरान पुतले के मुंह से आग के अंगारे निकले। आंखें टिमटिमाई और अट्टाहस आकर्षण का केन्द्र रहा। बाड़ी माताजी मन्दिर मेला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित मेले के दौरान शोभायात्रा में महाकाली, महालक्ष्मी व महा सरस्वती माता रथ में सवार रही। मेला स्थल(Fair venue) पर पहुंचने पर आरती की गई। अग्निबाण से रावण के पुतले की नाभि पर प्रहार किया। कुछ ही देर में पूरा पुतला आग की आगोश में आ गया। रंगीनी आतिशाबाजी ने लोगों का मन मोह लिया। कलाकारों ने आसमान में सुन्दर आतिशबाजी (Beautiful fireworks)प्रस्तुत की।
Published on:
07 Oct 2019 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
