30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन दिन से लापता वृद्ध की मिली लाश, गले में फंदा कसकर हत्या

हत्या : मेडिकल बोर्ड से करवाया पोस्टमार्टम

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

May 21, 2024

तीन दिन से लापता वृद्ध की मिली लाश, गले में फंदा कसकर हत्या

जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में मोर्चरी के बाहर खड़े रिश्तेदार। मृतक प्रभुसिंह (इनसेट फाइल फोटो)

अजमेर. गेगल में राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे सोमवार दोपहर एक वृद्ध का तीन दिन पुराना शव मिला। मृतक के गले में दुपट्टे के टुकड़े का फंदा कसा हुआ मिला। प्रारंभिक पड़ताल में वृद्ध की गला घोंटकर हत्या की गई है। गेगल थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।

पुलिस के अनुसार गेगल थाने से कुछ दूरी पर होटल व आटा फैक्ट्री के सामने राजमार्ग पर पेड़ के नीचे शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वृद्ध की पहचान भतीजे शिवराज, मादोर सिंह ने बुबानी निवासी प्रभुसिंह रावत उर्फ अध्यक्ष के रूप में की। पुलिस पड़ताल में मृतक के गले में दुपटा (दुपट्टे) का फंदा कसा मिला, जबकि पास में पानी की खाली बोतल मिली है। वह शराब पीने का आदी था। शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। मामले में परिजन ने संदेह जाहिर नहीं किया। गेगल थाना पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।

फंदे से गहराया शक

पुलिस को प्रभुसिंह के गले में कसे हुए फंदे से शक गहरा गया। उसके गले में फंदा पीछे से कसा गया है। परिजन, रिश्तेदार ने किसी भी तरह के संदेह से इनकार किया है। सहायक उपनिरीक्षक विश्रामलाल ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या मृतक की हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। एफएसएल, एमओबी की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जब्त किए हैं।

आज भतीजी की है शादी

पड़ताल में आया कि प्रभुसिंह के तीन बेटियां हैं, जिनका विवाह हो चुका है, जबकि पत्नी की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है। ऐसे में प्रभु सिंह परिवार में अकेला था। वह आदतन नशेड़ी था। वह 18 मई सुबह घर से निकला था जो वापस घर नहीं लौटा।

परिवार में जुटे हैं रिश्तेदार

पड़ताल में आया कि प्रभुसिंह के भाई धर्मसिंह की पुत्री का 21 मई को विवाह है। बुबानी में रिश्तेदार जुटे हुए हैं। प्रभुसिंह की बेटियां व दामाद शादी में शामिल होने आई हुई थीं। वारदात के बाद शादी के घर में मातम पसर गया।

इनका कहना है...

शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है। प्रारंभिक पड़ताल के अनुसार हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

दीपक कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)