19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खूंखार आतंकवादी टुंडा और उसके साथियों की हालत, व्हील चेयर पर लाए गए कोर्ट… राजस्थान के अजमेर जिले से आ रही सबसे बड़ी खबर…

Syed Abdul Karim Tunda News: जो जयपुर जेल में बंद है।

2 min read
Google source verification
abdul_karim_tunda_photo_2024-02-29_12-02-27.jpg

हरे कपड़ों में टुंडा और सफेद कपड़ों में उसका साथी, व्हील चेयर पर कोर्ट जाते हुए....

Syed Abdul Karim Tunda News:राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित डाटा कोर्ट में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाके के आरोपियों को लाया गया है। आज इन पर कोर्ट फैसला सुना सकती है। अब्दुल करीम टुंडा, इमरान और हमीदुद्दीन को आज अजमेर की डाटा कोर्ट में भारी सुरक्षा बंदोबस्त में पेश किया गया है। कोर्ट के अंदर और पुलिस की अलग अलग टीमें नियुक्त हैं और सुरक्षा संभाल रही हैं। अब्दुल करीम और उसके साथियों पर पिछले दिनों में आरोप साबित हुए थे।

अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस से जुड़ा है पूरा मामला, देश के कई राज्यों में किए थे बम धमाके....
दरअसल अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद पूरे देश में माहौल खराब करने की कोशिशें की गई थी। कोटा, सूरत, अहमदाबाद समेत देश के कई जिलों में सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे और दंगे भड़काने की कोशिशें हुई थी। इसमें बड़ी संख्या में धन और जन हानि हुई थी। इस मामले में साल 1093 से केस शुरू हो गया था जो अब अंतिम पड़ाव पर आ चुका है। 20 साल पहले 28 फरवरी 2004 को टाडा कोर्ट ने ही मामले में 16 अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने चार आरोपियों को बरी कर शेष की सजा बहाल रखी थी, जो जयपुर जेल में बंद है।

इस केस में अब तक क्या - क्या हुआ..... किस तरह गुजरे तीस साल
साल 1993 के बाद अगले साल यानी 1994 में यह केस डाटा कोर्ट में आया और सुनवाई शुरु हुई। लगातार सुनवाई और तारीखों के बाद डाटा कोर्ट ने 28 फरवरी 2004 को कई आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई। लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट में कुछ अपील के लिए पहुंचे और वहां से कोर्ट ने चार आरोपियों को बरी कर दिया। इस केस में कुल मिलाकर सोलह आरोपी थे। उनमें से चार को सुप्रीम कोर्ट ने बरी कर दिया था। एक अन्य आरोपी जमाल अल्वी पर जयपुर सेंट्रल जेल में हमला हुआ था और उसकी हत्या कर दी गई थी। इनमें से दो फरार चल रहे हैं। बाकि के तमाम आरोपी जयपुर की सेंट्रल जेल में हैं। इनमें से तीन आरोपियों के मामलों मेंं आज कोर्ट फैसला सुना सकती है। ये तीन आरोपी टुंडा, इमरान और हमीद्दीन है।