
Train
अजमेर. रेलवे में दीपावली के अवसर पर 686 अभ्यर्थियों को नौकरी का तोहफा मिला है। रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर ने सहायक लोको पायलट और तकनीशियन वर्ग में अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम जारी कर दिया है। इन अभ्यर्थियों को शीघ्र ही नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।
रेलवे ने सहायक लोको पायलट और तकनीशियन वर्ग के लिए अधिसूचना जनवरी 2018 में जारी की थी। प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा के बाद योग्यता सूची के आधार पर अभ्यर्थियों की अभिरुचि परीक्षा ली गई थी। दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के बाद अब नियुक्ति के पात्र अभ्यर्थियों की गुरुवार को सूची जारी कर दी गई है। रेलवे भर्ती बोर्ड अध्यक्ष के. आर. चौधरी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों की सूची भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। नियुक्ति पैनल उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक को भेज दिया गया है।
दीपावली पर यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में बढ़ाए कोच
अजमेर. दीपावली पर ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची से राहत देने के लिए कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं।
इन गाडिय़ों में बढ़ाए कोच
- ट्रेन नंबर 19660-19659 उदयपुर- शालीमार.-उदयपुर एक्सप्रेस में एक द्वितीय शयनयान।
- ट्रेन नंबर 12982-12981 उदयपुर दिल्लीसराय रोहिल्ला-उदयपुर एक्सप्रेस में 24 अक्टूबर से 2 नवंबर तक एक थर्ड एसी और एक द्वितीय श्रेणी शयनयान।
ट्रेन नंबर 19711-19712 जयपुर-भोपाल- जयपुर एक्सप्रेस में 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक द्वितीय शयनयान एवं एक सैकंड मय थर्ड एसी कोच
- ट्रेन नंबर 12991-12992 उदयपुर-जयपुर-उदयपुर एक्सप्रेस में 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 1 द्वितीय कुर्सीयान।
- ट्रेन नंबर 22987-22988 अजमेर- आगराफ ोर्ट- अजमेर सुपरफ ास्ट एक्सप्रेस 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक द्वितीय कुर्सीयान।
- ट्रेन नंबर 09721-09722 जयपुर-उदयपुर-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस में 26 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 1 द्वितीय कुर्सीयान ।
Published on:
24 Oct 2019 09:54 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
