
मचकुंड पर देवछठ मेला आज से, पहाड़ वाले बाबा अब्दाल शाह का उर्स भी
धौलपुर. दो साल के विराम के बाद एकबार फिर धौलपुर में आस्था का ज्वार उमड़ेगा। देश की गंगा-जमुनी तहजीब की तस्वीर हमारे धौलपुर में देखने को मिलेगी। दरअसल, धौलपुर स्थित तीर्थराज मचकुंड पर 1 व 2 सितंबर को देव छठ मेले का आयोजन किया जाना हैं। उसी दिन मचकुंड रोड स्थित पहाड़ वाले बाबा का सालाना उर्स तथा मजार पर मुशायरा व कव्वाली कार्यक्रम भी आयोजित होगा। मेले तथा उर्स के दौरान कानून व्यवस्था व सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर को मेला अधिकारी तथा उपखंड अधिकारी धौलपुर भारती भारद्वाज को मेला मजिस्ट्रेट नियुक्तकिया गया है। वहीं, पुलिस की ओर से भी मेले व उर्स के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी। करीब 400 जवान यहां तैनात होंगे। सादा वर्दी में भी पुलिसकर्मी मेले में रहेंगे। मोटरसाइकिल गश्त व महिला पुलिसकर्मियों की भी नियुक्ति की गई है।
मचकुंड पर उमड़ती है लाखों की भीड़
देवछठ पर मचकुंड पर लगने वाले मेले में राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों से लाखों की श्रद्धालु मचकुंड सरोवर में स्नान और परिक्रमा करने आते हैं। वर्ष 2020 और 2021 में कोविड के कारण यह मेला नहीं लग पाया था। ऐसे में इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उमडऩे की उम्मीद है।
नवविवाहित सिराएंगे मोहरी
तीर्थों के भांजे तीर्थराज मचकुंड में श्रद्धालु नवविवाहित जोड़ों की मोहरी पवित्र सरोवर में सिराते हैं। ऐसे में सैकड़ों नवविवाहित जोड़े और उनके परिजन यहां आते हैं।
श्रद्धा का केन्द्र हैं पहाड़ वाले बाबा
मचकुंड रोड पर ही पहाड़ वाले बाबा की दरगाह है। यह दरगाह हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदायों की श्रद्धा का केन्द्र है।यहां सालाना उर्स पर आगरा, ग्वालियर, झांसी, मथुरा, दिल्ली आदि स्थानों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आकर दरगाह पर शीश नवाते हैं। बुधवार को यहां मिलाद का कार्यक्रम हुआ। गुरुवार को मुशायरा आयोजित किया जाएगा। शुक्रवार को यहां कव्वाली का कार्यक्रम है।
बिना अनुमति प्राप्त वाहनों का प्रवेश नहीं
मचकुंड मेला एवं पहाड़ वाले बाबा के उर्स के दौरान सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मेला अधिकारी सुदर्शन सिंह तोमर ने बताया कि अनुमति प्राप्त वाहनों के अतिरिक्त अन्य कोई भी वाहन मचकुंड रोड या मेला क्षेत्र में अनुमत नही किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आवश्यक व्यवस्थाओं, संसाधनों एवं मेला व्यवस्था के लिए अधिकारी एवं कार्मिकों के वाहन पास बनाने के लिए कलक्ट्रेट के कमरा नम्बर 10 में कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है।
इनका कहना है
देवछठ मेले और पहाड़ वाले बाबा के उर्स के लिए तैयारियां पूरी हैं। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
- अनिल कुमार अग्रवाल, जिला कलक्टर, धौलपुर
Published on:
01 Sept 2022 02:19 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
