
Photo- (Sushil Kanwar Palara facebook)
Ajmer News: अजमेर जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने सोमवार को मगरा क्षेत्र विकास हेतु 16 कार्यों के लिए 1 करोड़ 21 लाख से अधिक राशि की वित्तीय स्वीकृति का अनुमोदन किया।
क्षेत्रीय विकास बोर्ड कार्यक्रम के तहत कार्यों को चिन्हित कर मगरा क्षेत्रीय विकास बोर्ड अध्यक्ष ने सरकार को प्रस्ताव भेजे थे। जिला परिषद के सीईओ की ओर से स्वीकृति जारी होने के बाद जिला प्रमुख को राशि हस्तांतरण अनुमोदन के लिए प्रस्तावित किया गया था।
शिवपुरा के राउप्रावि व नगर तथा जालिया द्वितीय के राउमावि में कक्षा कक्ष, देवमगरी में ग्राम पंचायत की चारदीवारी, भालेसरिया के राप्रावि की चारदीवारी, खेताखेडा के राप्रावि व कुशलपुरा व सालरमाला के राउप्रावि में खेल मैदान की चारदीवारी, कानाखेडा व रावला का बाड़िया के राउमावि में प्रार्थना स्थल पर टिनशेड, फतेहगढ के राउप्रावि व जामोला के राउमावि में रंगमंच कार्य शामिल हैं।
इसी प्रकार ग्राम बहादुरपुरा के राउप्रावि के खेल मैदान की चारदीवारी, काशीपुरा ढाणी, लोडियाना, केसरपुरा में श्मशान व कब्रिस्तान की चारदीवारी आदि निर्माण के लिए 1 करोड़ 21 लाख रू. हस्तांतरित करने के आदेश दिए गए।
Updated on:
03 Jun 2025 09:55 am
Published on:
03 Jun 2025 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
