28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

बोले डीजीपी….गलतियां देती हैं सीख, नए साल में हो बेहतर कामकाज

पुलिस कर्मी इस राज्य की एवं पुलिस विभाग की शक्ति हैं। पुलिस कर्मियों की सफलता में ही हमारी सफलता निहित है।

Google source verification

अजमेर.

पुलिस महानिदेशक डॉ. भूपेन्द्र सिंह यादव ने पुलिस कर्मियों को साल 2019 की गलतियों से सीख लेने और नए साल में बेहतर कामकाज का संदेश दिया है। उन्होंने नए साल के संदेश में कहा कि गत वर्ष राजस्थान पुलिस ने अनेक चुनौतियां का कामयाबी से सामना किया है। अभी और बेहतर करने की ज़रूरत है।

महानिदेशक डॉ. यादव ने कहा कि दिल्ली से लौटते हुए कडाके की ठंड में भी पुलिस के जवान मुस्तैदी से ड्यूटी करते हुए मिले। एसडीआरएफ के जवानों ने भारी बरसात के दौरान बाढग़्रस्त क्षेत्रों में जाकर जान माल की हिफाजत की। यातायात पुलिस के जवानों को घुटनों तक पानी में खड़े रहकर भी ट्रेफिक का संचालन किया।

Read More: 2020 में अच्छी रैकिंग के लिए होटल और समारोह स्थलों पर लगानी होगी ये मशीन
कानून व्यवस्था की गंभीर स्थितियों में राजस्थान पुलिस के जवानों ने अत्यंत संवेदनशीलता एवं धैर्य से इन स्थितियों को संभाला है। इससे सामाजिक सद्भाव और समरसता को बनाए रखने में मदद मिली है। युवाओं को नशामुक्त करने की दिशा में ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान चलाकर सराहनीय कार्य किया है।। लगभग सभी गंभीर अपराधों को अविलंब वर्कआउट करए मुल्जिमों को गिरफ्तार किया है। जान पर खेलकर हमारे कई साथियों ने अनेक दुर्दान्त अपराधियों को पकड़ा और उन्हें सजा़ दिलाने हेतु त्वरित कार्रवाई की।

Read More: कड़ाके की ठण्ड में आधी रात को सड़क पर उतरे देवदूत, जिसने देखा उसकी आंखें रह गई फटी की फटी
कई पुलिस कर्मियों ने विभागीय प्रशिक्षण के अलावा अपने स्तर पर भी तकनीकी रूप से दक्षता हासिल की है। इसका लाभ राजस्थान पुलिस को भी मिल रहा है। उन्होंने तकनीकी के इस दौर में राजस्थान पुलिस के प्रत्येक जवान को तकनीकी रूप से सुदृढ़ होने की आवश्यकता प्रतिपादित की।

Read More: Bye Bye 2019: 2020 के Welcome को तैयार हैं अजमेराइट्स

खेलों की दृष्टि से राजस्थान पुलिस द्वारा अर्जित उपलब्धियों चर्चा करते हुए उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पुलिस खिलाड़ी भविष्य में भी इस दौर को आगे बढ़ाते रहेंगे। सडक़ दुर्घटनाओं के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने इस संबंध में अधिक सतर्क रहने एवं प्रभावी कार्रवाई करने पर बल दिया।
पुलिस कर्मी इस राज्य की एवं पुलिस विभाग की शक्ति हैं। पुलिस कर्मियों की सफलता में ही हमारी सफलता निहित है।
उन्होंने राजस्थान पुलिस के गौरवमयी परंपराओं को आगे बढ़ाने और राजस्थान पुलिस को देश की सर्वश्रेष्ठ पुलिस के रूप में नई पहचान देने का आह्वान किया है।

Read More: Good News: आप भी देखें पुलिस का ये चेहरा, खिल उठे लोगों के चेहरे