14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करोड़ों लेकर डिस्कॉम ने 5 साल बाद भी नहीं बनाया एडीए का पावर हाउस

एडीए ने डिस्कॉम को पावर हाउस निर्माण के लिए 2015 में दिए 6.28 करोड़एडीए ढाई साल तक दबाए रहा खुद के पावर हाउस केभूमि आवंटन की फाइल अब टाटा पावर ने लगाई अड़चन,पृथ्वीराज नगर का मामला लोगों को मजबूरी में लेने पड़ रहे हैं टम्प्रेरी कनेक्शन

2 min read
Google source verification
power house

power house

भूपेन्द्र सिंह

अजमेर.शहर की सबसे बड़ी पृथ्वीराज नगर prithviraj nagar योजना अजमेर डिस्कॉम ajmer discom और अजमेर विकास प्राधिकरण ada (एडीए) की लापरवाही की भेंट चढ़ गई है। यहां स्थाई रूप से बिजली पहुंचाने का सपना 13 साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। एडीए ने डिस्कॉम को पावर हाउस power house निर्माण के लिए 2015 में ही 6.28 करोड़ crores रुपए दे दिए लेकिन एडीए ढाई साल तक खुद के पावर हाउस निर्माण के लिए भूमि आवंटन की फाइल को दबाए बैठा रहा। लेट लतीफी के बाद डिस्कॉम ने पावर हाउस (33/11 केवी जीएसएस) बनाया तो उसमें पुराने पावर ट्रांसफार्मर लगा दिए। अब टाटा पावर ने पुराने उपकरणों आदि का हवाला देते हुए जीएसएस को टेकओवर से इनकार कर दिया है। पावर हाउस निर्माण नहीं होने से एडीए को समय पर बिजली नहीं मिल पा रही है वहीं डिस्कॉम ने पांच साल में एडीए के करोड़ों रुपए पर ब्याज से ही करोड़ों रुपए बना लिए। दोनों विभागों की खींचतान व लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं पृथ्वीराज नगर के भूखंड आवंटी। मजबूरी में उन्हें मंहगी दर पर अस्थाई बिजली कनेक्शन लेने पड़ रहे हैं।

गेरा ने किए थे प्रयास

पृथ्वीराज नगर में पावर हाउस बनाने तथा हाइटेंशन विद्युत लाइन शिफ्टिंग की समास्या के निस्तारण के लिए वर्ष 2015 में एडीए के तत्कालीन कार्यवाहक कमिश्नर व डिस्कॉम एमडी हेमन्त कुमार गेरा ने एडीए से10 करोड़ रुपए डिस्कॉम को दिलवाए थे। इसमें 6.28 करोड़ पावर हाउस निर्माण के लिए ही थे। एडीए ने वर्ष 2007 में 1100 प्लॉट की पृथ्वीराज नगर योजना लांच की गई थी। इसके 60 फीसदी खातेदारों को भूमि के बदले भूमि दी जा चुकी है। 40 फीसदी को अभी भी इंतजार है और मुआवजा भी नहीं मिला। 537 आवंटियों को जमीन का कब्जा अब तक नहीं मिला है। योजना में पानी-बिजली भी 13 साल से नहीं पहुंच सकी।

विवादित जमीन दी,कब्जा नहीं हटवा सके
एडीए ने पावर हाउस निर्माण के लिए डिस्कॉम को 2500 वर्गमीटर ऐसी जमीन दी जो जलभराव के क्षेत्र में थी। इस पर भी एक अतिक्रमी ने बाड़ लगाकर कब्जा भी कर रखा था। वर्ष 2015 में 6.70 करोड़ रुपए लेने वाले डिस्कॉम ने जुलाई 2017 में भूमि का कब्जा मांगा तथा अतिक्रमण हटाने के लिए पत्र लिखा। जनवरी 2018 तथा मई 2019 में भी पत्र लिखे गए। मामला जिला प्रशासन तक भी पहुंचा।

टाटा का एतराज

पृथ्वीराज नगर पावर हाउस को डिस्कॉम से टेकओवर करने से लिए टाटा पावर ने 5 बिन्दुओं पर एतराज जताया है। इनमें पावर ट्रांसफार्मर के पुराने होने,टावर पर पैंथर कंडक्टर डालने,प्रोजेक्ट की सम्पूर्ण जानकारी देने,पावर हाउस के लिए डिस्कॉम द्वारा टाटा पावर से लिए उधार लिए गए 2 टन स्टील को वापस देने,पावर हाउस को स्टीफन तिराहे से हाईटेंशन लाइन से जोडऩे के लिए कहा गया है। पावर हाउस को अभी तक चार्ज नहीं किया गया है।

इनका कहना है
मामला मेरी जानकारी में नहीं है। पता करता हूं कि देरी क्यों हुई। इसका समाधान किया जाएगा।

वी.एस.भाटी,एमडी अजमेर डिस्कॉम
जो भी कमियां हैं उसे दूर कर जीएसएस टेकओवर कर लिया जाएगा। डिस्कॉम से बात चल रही है।

गजानन काले,सीईओ,फ्रैंचायजी टाटा पावर
डिस्कॉम व टाटा पावर को बुलाकर मामले की जानकारी ली जाएगी। जो भी इश्यू है उसे शॉटआउट किया जाएगा।

गौरव अग्रवाल,कमिश्नर एडीए

read more: बिना लोड 10 दिन में दो बार फेल हुए पावर ट्रांसफार्मर