
ajmer
अजमेर. बीते तीन साल से विकलांग पेंशन को मोहताज सौ फीसदी दिव्यांग राजकुमार शर्मा को अब शीघ्र ही पेंशन मिलने लगेगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने राजकुमार का आधार कार्ड बनवाने के बाद उसका इंडिया पोस्ट बैंक में खाता खुलवा कर जनआधार से भी जोड़ दिया है। विभाग ने राजकुमार का पेंशन प्रकरण बना जयपुर भेजा है। जल्द ही राजकुमार की पेंशन चालू होने के साथ ही उसे तीन साल का बकाया एरियर भी मिलेगा।
यह है मामला
सेरेब्रल पाल्सी रोग से पीडि़त दिव्यांग और अनाथ राजकुमार शर्मा के सिर से करीब 10 साल पहले पिता व 6 साल पूर्व मां का साया उठ गया। बोलने और चलने-फिरने में असमर्थ राजकुमार अपनी वृद्धा दादी के साथ रावत नगर फायसागर रोड क्षेत्र में जैसे-तैसे जीवन बसर कर रहा है। राजकुमार को मुख्यमंत्री विकलांग पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 750 रूपए पेंशन का भुगतान मनीऑर्डर के जरिए होता था। लेकिन वर्ष 2018 से मनीऑर्डर व्यवस्था बंद होने से पेंशन नहीं मिल पा रही।
जिला कलक्टर ने लिया था संज्ञान
राजकुमार शर्मा को पिछले 3 वर्षों से पेंशन नहीं मिलने का मामला राजस्थान पत्रिका ने 6 अक्टूबर को प्रमुखता से उठाया था। मामला जिला कलक्टर की जानकारी में आते ही उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
इनका कहना है
राजकुमार का आधार कार्ड बनवाया गया है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलाया जाकर जनआधार से भी जोड़ा गया है। पेंशन प्रकरण जयपुर भेजा गया है। जल्द ही खाते में बकाया पेंशन भी आ जाएगी।
प्रफुल्ल चौबीसा
उप निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग,अजमेर
read more: हाईटेक डेयरी प्लांट बना अजमेर की नई पहचान
Published on:
01 Nov 2021 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
