
राजघराने से जुड़ी भाजपा नेता दीया कुमारी ने कही बड़ी बात
सवाईमाधोपुर. भाजपा पूर्व जिला महामंत्री देवेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जयपुर में नवनियुक्त भाजपा राजस्थान की प्रदेश महामंत्री व रासजमंद सांसद दीया कुमारी का स्वागत किया। इस अवसर दिया कुमारी ने सवाईमाधोपुर को अपना परिवार बताते हुए कहा की सवाई माधोपुर मेरी कर्मभूमि है। दीया कुमारी ने लोकतंत्र सेनानी खण्डार निवासी मोती लाल जाट का स्वागत भी किया। इस दौरान खण्डार, बामनवास, गंगापुर विधानसभा व सवाई माधोपुर विधानसभा के मलारना डूंगर मण्डल, ग्रामीण मण्डल, शहर मण्डल, बजरिया मण्डल, कुण्डेरा मण्डल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मलारना डूंगर. राजसमंद सांसद व सवाईमाधोपुर की पूर्व विधायक दीया कुमारी को भाजपा प्रदेश महामंत्री बनाने पर भाजपा मंडल मलारना डूंगर के पदाधिकारियों ने पूर्व मंडल अध्यक्ष सीताराम गुर्जर के नेतृत्व में जयपुर पहुंच कर उनका स्वागत किया। साथ ही मलारना डूंगर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। इसके बाद उन्होंने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से भी मुलाकात की। इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजावत, पप्पू लाल गुर्जर खिरनी, मीडिया प्रकोष्ठ के हनुमान जैन भाड़ौती सहित अन्य मौजूद रहे।
Published on:
06 Aug 2020 11:23 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
