अजमेर (ajmer)के वैशाली नगर स्थित गुरुनानक स्कूल के आगे एक मकान में रसद विभाग ने अवैध गैस रिफिलिंग(Gas refilling) करते हुए कार्रवाई की। डीएसओ नीरज जैन ने बताया कि सूचना मिली की गुरु नानक स्कूल के आगे एक मकान में भंवर सिंह पुत्र छोटू सिंह मारुति वैन में गैस रिफिलिंग करता है। तो रसद विभाग टीम ने आज घर में छापा मारा तो गैस रिफिलिंग करते हुए भंवर सिंह को पकड़ा मौके से टीम ने 2 सिलेंडर वह गैस रिफिलिंग की मशीन वह मारुति वैन जप्त की है।
READ MORE:पुष्कर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले पूनिया – देखें वीडियो
READ MORE:पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बंदियों से सुविधा शुल्क वसूलने वाला जेलर गिरफ्तार, अब खुलेंगे कई बड़े राज