6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Education: हाईटेक लेब तैयार, Students को मिलेगा फायदा

इसके लिए ई-कंटेंट-वीडियो तैयार किए जा रहे हैं। विद्यार्थी इस कंप्यूटर लेब में विज्ञान से संबंधित प्रयोग और सामग्री से अध्ययन कर सकेंगे।

2 min read
Google source verification
science lab

science lab

रक्तिम तिवारी/अजमेर.

सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय (spc gca) में विज्ञान की हाइटेक लेब (hi-tech lab) तैयार हो गई है। इसमें विज्ञान (science) के विभिन्न विषयों पर प्रयोग और प्रमुख शोध कार्यों का कंप्यूटर पर अध्ययन किया जा सकेगा।

read more: सरकारी में मुफ्त जेनरिक दवा तो निजी अस्पतालों में क्यों नहीं?

विज्ञान विषय में विद्यार्थियों की बढ़ती अभिरुचि (students interest) और अध्ययन-अध्यापन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में डिजिटल (digital lab) कंप्यूटर लेब तैयार करने की योजना बनाई है। कॉलेज के मैनेजमेंट-कॉमर्स ब्लॉक के द्वितीय तल पर डिजिटल लेब बनाई गई है।

read more: Crisis: दावा फेल, अजमेर में नहीं मिल रहा 48 घंटे में पानी

लगाए गए हैं कंप्यूटर-उपकरण
कॉलेज शिक्षा निदेशालय की योजनान्तर्गत डिजिटल (विज्ञान) कंप्यूटर लेब (computet lab) में विद्यार्थियों के लिए कई कंप्यूटर सेट (computer set) और उपकरण (equipments) लगाए गए हैं। विद्यार्थी फिजिक्स (physics), केमिस्ट्री (chemistry), जूलॉजी-बॉटनी (zoology and botony) से संबंधित प्रयोग और शोध (research) के बारे में कंप्यूटर पर अध्ययन (reading) कर सकेंगे। इसके लिए ई-कंटेंट-वीडियो तैयार किए जा रहे हैं। विद्यार्थी इस कंप्यूटर लेब में विज्ञान से संबंधित प्रयोग (practical) और सामग्री से अध्ययन कर सकेंगे।

read more: RPSC: सहायक कृषि अधिकारी भर्ती में बढ़े पद, यूं मिलेगा फायदा

सीखेंगे प्रायोगिक कार्य
मौजूदा पारंपरिक प्रयोगशालाओं (labs) में कई उपकरण नहीं होने से विद्यार्थी प्रायोगिक कार्य (practical work) ढंग से नहीं कर पाते हैं। डिजिटल कंप्यूटर लेब बनने के बाद उन्हें प्रायोगिक कार्यों की विधि समझने, ई-कंटेंट (E-Content) की सहायता से प्रयोग करने, फाइल और डाटा तैयार करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा शोध कार्य और नवाचार (innovation) को भी समझने का अवसर मिलेगा।

read more: Innovation: इंजीनियरिंग कॉलेज पढ़ाएगा एमएससी लेवल पर मैथ्स

भूगोल की हाइटेक लेब
1836 में स्थापित एसपीसी-जीसीए में भूगोल विभाग (geography dept) ने हाइटेक लेब बनाई गई है। राज्यसभा सांसद डॉ. भूपेंद्र यादव ने भूगोल विभाग में हाइटेक लेब (hi-tech lab) बनाने के लिए 25 लाख रुपए दिए हैं। लेब में नि:शुल्क इन्टरनेट (internet) सुविधा मुहैया कराई गई है। विद्यार्थियों के लिए एक पुस्तकालय भी तैयार किया गया है। यहां जीआईएस (GIS), कम्प्यूटर (computer), इंटरनेट (internet) जैसी सुविधाएं जुटाई गई हैं। अजमेर जिले और प्रदेश की नदियों, बांध, तालाब और जलाशयों, भौगोलिक स्थिति, अरावली पर्वत श्रंखला, वन सम्पदा पर विस्तृत शोध हो सकेगा।

read more: RPSC: 2020 से पहले नहीं मिलेंगे नए आरएएस अफसर


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग