6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Education: ड्यूटी ज्वॉइनिंग को लेकर हुआ कॉलेज में ऐसा हंगामा

शर्मा ने राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की। हाईकोर्ट ने शर्मा को पदभार ग्रहण कराने को कहा। उधर कॉलेज और निदेशालय ने शर्मा के आदेश के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर करना बताया।

2 min read
Google source verification
reader joining in college

reader joining in college

अजमेर.

सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय (spc gca) में सह आचार्य डॉ. अजय शर्मा को पदभार ग्रहण कराया गया। इससे पहले शर्मा सहित उनके परिजन और रुक्टा राष्ट्रीय के पदाधिकारी-विद्यार्थियों ने धरना-प्रदर्शन किया। इससे करीब तीन-चार घंटे कॉलेज में अफरा-तफरी मची रही।

read more: Water Problem: खूब बरसा पानी,फिर भी नहीं मिल रहा 'पीने का पानी'

सह आचार्य (reader) डॉ. अजय शर्मा का जनवरी में करौली तबादला हुआ था। उन्होंने ट्रिब्यूनल में शिकायत की तो अंतरिम राहत (entrim relief) मिली, लेकिन उन्हें कॉलेज शिक्षा निदेशालय के आदेश लाने को कहा गया। इस पर शर्मा ने राजस्थान हाईकोर्ट (rajasthan high court) में याचिका दायर की। हाईकोर्ट ने शर्मा को पदभार ग्रहण (duty joining) कराने को कहा। उधर कॉलेज और निदेशालय ने शर्मा के आदेश (order) के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर करना बताया।

read more: Train robbery-अहमदाबाद के तीन ज्वैलर्स से 1.7 किग्रा के सोने के बिस्किट बरामद

कॉलेज में मची अफरा-तफरी
डॉ. शर्मा के परिजन सहित रुक्टा राष्ट्रीय के महामंत्री डॉ.एन.एल. गुप्ता और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रसंघ (abvp) और अन्य पदाधिकारी कॉलेज जा पहुंचे। उन्होंने प्राचार्य कक्ष (principal room) के बाहर धरना दिया। वे कॉलेज प्राचार्य डॉ. एम. एल. अग्रवाल (Dr.M.L.Agrawal) से मुलाकात और पदभार ग्रहण कराने पर अड़ गए। करीब तीन-चार घंटे कॉलेज में हंगामे जैसी स्थिति रही।

read more: Agitation:Government शब्द पर मचा बवाल ,छात्र-छात्राओं ने किया विरोध

शिक्षक-विद्यार्थी-कर्मचारी हैरान
कॉलेज में हुए धरने-तमाशे (agitation)से शिक्षक विद्यार्थी और कर्मचारी हैरान रह गए। कई तमाशबीन की तरह मामले को देखते रहे। राजस्थान विश्वविद्यालय और महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के महामंत्री डॉ. एन. एल. गुप्ता ने कहा कि अदालत के आदेशों (court order) के बावजूद डॉ. शर्मा को ज्वाइनिंग नहीं कराया जा रहा था। इसके चलते संगठन ने पूर्व में ही धरने का पत्र भिजवा दिया था।

read more: Seminar: भारत, नेपाल और ब्रिटेन के विद्वान करेंगे गांधी दर्शन पर चर्चा

अवगत कराया विभाग को
प्राचार्य डॉ. अग्रवाल ने बताया कि निदेशालय (director college education)से बातचीत और निर्देशानुसार डॉ. अजय शर्मा को पदभार ग्रहण कराया गया है। अलबत्ता उन्होंने कॉलेज में हुए घटनाक्रम की जानकारी निदेशालय और उच्च शिक्षा विभाग (higher education dept) को दी है।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग