21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लेटरबॉक्स निकासी की इलेक्ट्रोनीकली मोनिटरिंग

नन्यथा एप्प से हो रहा कामहर लेटर बॉक्स को यूनीक आईडीहाईटेक हो रहा डाक विभाग

less than 1 minute read
Google source verification
india post

indiapost

अजमेर.डाक विभाग ने अब अपने लेटर बॉक्स (पत्र पेटिका) की निकासी की मोनिटरिंग इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से करनी शुरू कर दी है। इसकी निगरानी के लिए विभाग नन्यथा एप्प का इस्तेमाल कर रहा है। इसमें प्रत्येक लेटर बॉक्स की पहले उसकी लोकेशन इस एप में जीपीएस के माध्यम से टैग की जाती है। इसके बाद प्रत्येक लेटर बॉक्स को एक यूनिक आई डी आवंटित की जाती है। कर्मचारी मोबाइल के माध्यम से उस लेटर बॉक्स की लोकेशन पर पहुंच कर उसकी जीपीएस से लोकेशन ट्रेस करता है,फि र उस यूनिक आईडी को मोबाइल में दर्ज करके उसकी निकासी करता है और साथ ही निकासी किए गए पत्र की संख्या दर्ज करता है। इस एप के माध्यम से लेटर बॉक्स की निकासी की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाती है। कौन से लेटर बॉक्स की किंतनी बजे निकासी की गई एव उस लेटर बॉक्स में किंतने पत्र निकले उसकी एप के माध्यम से रोजाना मॉनिटरिंग की जाती है।
लापरवाही पर लगेगी लगाम
अब डाक कर्मचारी लेटरबॉक्स की निकासी करने में लापरवाही नही कर सकेगा,क्योंकि निकासी नही करने पर उस लोकेशन का नाम आ जाएगा जिसकी निकासी कर्मचारी द्वारा नही की गई।
97 लेटरब्लॉक्स रजिस्टर्ड
प्रवर अधीक्षक (डाकघर) पवन कुमार शर्मा ने बताया कि इस नन्यथा एप्प में अजमेर डाक मंडल मे अजमेर शहर के 97 लेटर बॉक्स रजिस्टर्ड है,जिसकी रोजाना निकासी एप के माध्यम से मॉनेटरिंग की जाती है।
आमजन कर सकेगा चेक
आमजन भी नन्यथा ऑनलाइन पोर्टल जाकर सिस्टम में रजिस्टर्ड किसी भी लेटर बॉक्स की निकासी चेक कर सकता है। इसमें उस कर्मचारी का नाम आ जाएगा जिसने लेटर बॉक्स की निकासी की है कितने बजे तथा कितने पत्रों की निकासी की गई तथा तथा लेटर बॉक्स में कितने पत्र निकले है। आमजन को यह एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करनी होगी।

read more:बिना सर्वे ही तैयार हो रही डीपीआर,तकनीक से परहेज कर रहे अभियंता