27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

याद आए पुलवामा के शहीद, स्टूडेंट्स ने यूं किया उन्हें सेल्यूट

www.patrika.com/rajasthan-news

less than 1 minute read
Google source verification
patriotic song

patriotic song

अजमेर.

सतरंगी लाइटों और संगीत की मधुर धुनों से जवाहर रंगमंच गूंज उठा। राजकीय बॉयज इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों, शिक्षकों ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कतिक प्रस्तुतियों से मनमोह लिया। तरंगिनी -2019 के दौरान यह नजारा दिखा।

रंगीला-रंगीला देश मेरा...
पायल ने रंगीला-रंगीला देश मेरा रंगीला..., आकांक्षा एवं समूह ने फ्रीडम..गीत पर शानदार नृत्य किया। कवि लोकेश चारण ने देशभक्ति पर आधारित कविता पेश की। विनय मंूदड़ा ने चल्ला-चल्ला रे...गीत पर नत्य और दोराज कमल जमुआ ने गीत पेश किया। दर्शन बिस्सू ने मां तुझे सलाम गीत.., ललित ने मेरा रंग दे बसंती..गीत और सोनिया एवं समूह ने रियल हीरोज...नृत्य की प्रस्तुति दी। योगिता ने ऐ मेरे प्यारे वतन..गीत, अनिंद्या ने जिगरा..., कामना ने जग जीत्या..., मधुबाला ने ऐ मेरे प्यारे वतन..गीत पर नृत्य की प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी।

देशभक्ति का जज्बा

विनय एवं समूह ने सामूहिक गीत, आयुषी एवं समूह नृत्य..देशभक्ति एक जज्बा पेश किया। पूर्व प्राचार्य प्रो. रंजन माहेश्वरी ने कविता और डॉ. अनिल माहेश्वरी ने गीत सुनाया। मेहंदी प्रतियोगिता में मेहक्षी प्रथम, फेस पेंटिंग में शिल्पा सोनी, शिखा गौतम, रंगोली में रोमा मोडवानी विजेता रहे। प्रदर्शनी में नितेश चौधरी, मार्बल क्विज में हिमेश शर्मा प्रथम रहे। इस दौरान विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. रोहित मिश्रा, महिला इंजीनियरिंग कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. जे. के. डीगवाल का स्वागत किया गया। इस दौरान डॉ. अतुल वाजपेयी, डी. एस. दायमा और अन्य मौजूद रहे। सुदर्शन शर्मा ने धन्यवाद दिया।