29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीको के भूखंड निरस्ती के नोटिस मिलने से उद्यमी नाराज

- उद्यमियों ने मांगी कोरोना काल की रियायत, मूलभूत सुविधाएं ही नहीं अजमेर के औद्योगिक क्षेत्र में नए उद्योग स्थापित करने में देरी करने वाले उद्यमियों को आवंटित हुए भूखंडों पर तलवार लटक गई है। ऐसे कुछ उद्यमियों को उद्यम शुरू नहीं करने पर आवंटन निरस्त करने के नोटिस दिए जाने को लेकर उद्यमियों आक्रोश है।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Sep 25, 2023

रीको के भूखंड निरस्ती के नोटिस मिलने से उद्यमी नाराज

रीको के भूखंड निरस्ती के नोटिस मिलने से उद्यमी नाराज

अजमेर. अजमेर के औद्योगिक क्षेत्र में नए उद्योग स्थापित करने में देरी करने वाले उद्यमियों को आवंटित हुए भूखंडों पर तलवार लटक गई है। ऐसे कुछ उद्यमियों को उद्यम शुरू नहीं करने पर आवंटन निरस्त करने के नोटिस दिए जाने को लेकर उद्यमियों आक्रोश है। दूसरी ओर उद्यमियों का कहना है कि कई भूखंडों पर बेसिक सुविधाएं तक नहीं हैं। भूखंडों का समतलीकरण तक नहीं किया गया। ऐसे में रीको द्वारा आवंटन निरस्त करना अनुचित है।कोरोना के बाद विद्युत सब स्टेशन किया स्थापित

रीको क्षेत्र के उद्यमियों का कहना है कि पालरा विस्तार क्षेत्र में कोरोना काल में उद्योग शुरू करने की समय सीमा पूर्ण हुई थी। पालरा में टाटा पावर ने विद्युत सब स्टेशन ही कोरोना काल के बाद स्थापित किया। जबकि उद्यम स्थापित करने के लिए बिजली पहली आवश्यकता है। उद्यमियों ने पावर कनेक्शन नहीं मिलने की शिकायत कलक्टर मीटिंग में भी की थी।सुविधाएं दी नहीं, विकसित बताया

उद्यमियों का कहना है कि कई मूलभूत सुविधाएं नहीं होने के बावजूद रीको ने क्षेत्र को पूर्ण विकसित घोषित कर दिया। रीको पहले अपने स्तर पर कम दरों पर भूखंड की निविदा निकालती है। बाद में ई-ऑक्शन के बाद रेट कई गुना बढ़ जाती है। उद्यमियों का कहना है कि 'पहले आओ पहले पाओ' प्रक्रिया से योजना के तहत भूखंड आवंटित किए जाने चाहिएं।

इनका कहना है

उद्यमियों को नोटिस देना अनुचित है। कोरोना काल में करीब दो साल तक कार्य प्रभावित रहे। कोरोना काल की अवधि की छूट दी जानी चाहिए। भूखंड संख्या जे 40, 41 व 42 में गड्ढे हैं। स्ट्रीट लाइट व पावर कनेक्शन के लिए पोल ही नहीं लगाए हैं। ऐसे में उद्यम कैसे शुरू हो सकेगा।

कमलेश वर्माअध्यक्ष,अजमेर इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन

--------------------------------------------------------------

तीन साल पहले क्षेत्र को पूर्ण विकसित घोषित किया जा चुका है। सड़क व विद्युत पोल भूखंड तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है। कोरोना खत्म हुए दो साल हो चुके हैं। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।आदित्य शर्मा, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक, रीको-अजमेर।