31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exclusive: 2022 के चार महीने कैंपस प्लेसमेंट के लिए खास

इनमें बी.टेक, एमटेक, मैनेजमेंट, नियमित डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष में पढऩे वाले विद्यार्थी शामिल होते हैं।

2 min read
Google source verification
campus placement in 2022

campus placement in 2022

अजमेर. इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक सहित उच्च शिक्षा से जुड़े कॉलेज और यूनिवर्सिटी के लिए साल 2022 के शुरुआती चार महीने अहम रहेंगे। इस दौरान बी.टेक, एम.टेक, मैनेजमेंट अथवा नियमित डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों के कैंपस प्लेसमेंट सर्वाधिक होंगे।

मदस विश्वविद्यालय सहित इंजीनियरिंग/पॉलीटेक्निक, लॉ, प्रबंधन और अन्य संस्थानों में हजारों विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। प्रतिष्ठित कम्पनियां जनवरी से मार्च-अप्रेल तक सर्वाधिक कैंपस प्लेसमेंट करती हैं। यह विभिन्न पदों पर विद्यार्थियों का चयन करती हैं। इनमें बी.टेक, एमटेक, मैनेजमेंट, नियमित डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष में पढऩे वाले विद्यार्थी शामिल होते हैं।

इन क्षेत्रों के होंगे कैंपस प्लेसमेंट
ऑटोमोबाइल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, रिटेल, सर्विस सेक्टर, प्रोडक्शन, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, सिविल और कंस्ट्रक्शन, प्रिंटिंग-डाइंग, पैकेजिंग एंड डिस्ट्रिब्यूशन, हार्डवेयर-सॉफ्यवेयर इंजीनियरिंग, रिमोट सेंसिंग और अन्य

इन पदों के लिए चयन (अन्य भी)
-सीनियर एक्जिक्यूटिव-असिसटेंट/डिप्टी मैनेजर
-टेक्निकल सपोर्ट इंजीनियर-प्रोडक्शन इंचार्ज अथवा एक्जिक्यूटिव
-ह्मयून रिसोर्स/बैक ऑफिस मैनेजर
-बैंकिंग एंड इश्योरेंस मैनेजर

परीक्षा और परिणाम अहम
मदस विश्वविद्यालय के मैनेमेंट विभागाध्यक्ष प्रो. शिवप्रसाद ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते पिछले डेढ़ साल साल ऑनलाइन कैंपस प्लेसमेंट जारी हैं। कहीं-कहीं कम्पनियां ऑफलाइन कैंप भी लगा रही हैं। कंपनियां इंटरव्यू लेने के बाद विद्यार्थियों के परिणाम देखती हैं। ऐसे में परीक्षाएं और परिणाम बहुत अहम है। पैकेज और नए रोजगार सृजन करना भी चुनौती है।

कोविड वैक्सीनेशन भी अहम
युवाओं के लिए कोविड वैक्सीनेशन भी अहम है। राज्य सरकार साल 2022 में कोविड वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लेने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती करेगी। इनमें कॉलेज-यूनिवर्सिटी कैंपस में पढऩे वाले विद्यार्थी भी शामिल होंगे। ऑनलाइन कैंपस प्लेसमेंट में तो युवाओं को दिक्कते नहीं होगी। लेकिन ऑफलाइन कैंपस ड्राइव में परेशानियां हो सकती हैं।

2022-23 में संभावित बिजनेस इम्पेक्ट

सर्विस सेक्टर निर्यात-7.5 से 8.5
मोबाइल-आईटी सेक्टर -70 प्रतिशत
घरेलू सर्विस सेक्टर में इजाफा-48.2 से 55.2 प्रतिशत
सरकारी सेवाओं में जॉब्स-5.5 से 7.0 प्रतिशत
कॉरपॉरेट सेक्टर में नए जॉब ट्रेंड्स-7.5 से 9.5 प्रतिशत
(स्त्रोत: एमडीएस यूनिवर्सिटी)


कई प्रतिष्ठित कम्पनियां तकनीकी-प्रबंधन संस्थानों और यूनिवर्सिटी-कॉलेज में जनवरी से अप्रेल तक ज्यादा कैंपस प्लेसमेंट करती हैं। कुछ कम्पनियां एमओयू के अनुसार सालभर कैंपस ड्राइव चलाती हैं। निश्चित तौर पर शुरुआती चार महीने युवाओं-संस्थानों के लिए अहम रहने वाले हैं। कई सेक्टर में जॉब्स प्लेसमेंट के लिए विद्यार्थियों को योजनाबद्ध तैयारी करनी चाहिए ।
प्रो. एन.आर. चौधरी, विभागाध्यक्ष टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी दिल्ली