
guest interview : नहीं जानता कोई उसका असली नाम, कुल्फी कुमार के नाम से मिली इस मासूम को पहचान
सोनम राणावत
अजमेर. जब आप सच्चे दिल से कोई चीज मांगते हैं तो पूरी कायनात उसे पूरा करने में जुट जाती है। यह फिल्मी डायलॉग सात साल की मासूम कुल्फी पर सटीक बैठता है। जी, हां हम बात कर रहे हैं स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ फेम आकृति शर्मा (कुल्फी) की। जब से कुल्फी ने इस शो में अपना संगीतमय सफर शुरू किया है तब से उसका नाम घर-घर में मशहूर हो गया है। इतना ही नहीं कुल्फी की मासूमियत व मधुर आवाज इसके साथ ही गीतों के रूप में अपने दिल की बात कहने के हुनर ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
पत्रिका से विशेष बातचीत में कुल्फी ने बताया कि सीरियल की शूटिंग के दौरान सभी कलाकार उसका विशेष ध्यान रखते हैं। इतना ही नहीं उनकी मम्मी भी सेट पर हमेशा उनके साथ मौजूद रहकर उनके खाने-पीने से लेकर पढ़ाई तक का ध्यान रखती हैं। बचपन से ही सेलिब्रिटी बनने का सपना देखने वाली आकृति टीवी देखकर छोटी उम्र से ही डांस व गाने की नकल करती थी। इसे देखकर ही उसके माता-पिता ने उसे अभिनय के क्षेत्र में भेजने का विचार किया।
स्कूल में सब जानते हैं कुल्फी के नाम से
आकृति ने बताया कि इस सीरियल में कुल्फी के नाम से वे इतना चर्चित हैं कि स्कूल में उनके दोस्त भी उन्हें कुल्फी के नाम से ही बुलाते हैं। इतना ही नहीं कई टीचर्स को तो उनका असल नाम मालूम तक नहीं है। पढ़ाई में भी अव्वलआकृति की मां डिम्पल शर्मा ने बताया कि आकृति एक्टिंग में ही नहीं पढ़ाई में भी अव्वल है। वह थर्ड क्लास में पढ़ रही है। छह से आठ घंटे शूटिंग के बावजूद वह प्रतिदिन तीन से चार घंटे पढ़ाई करती है। शूटिंग के दौरान सेट पर ब्रेक मिलने पर भी वह बुक्स पढ़ती है।
ऑलराउंडर है कुल्फी
आकृति के पिता पेशे से बैंककर्मी हैं। उन्होंने बताया कि कुल्फी ऑल राउंडर है। एक्टिंग के साथ ही वह तबला, प्यानो के साथ कथक भी सीख रही है। ये उसका पहला शो है जिसे सफल बनाने के लिए वे जी-जान से मेहनत कर रही हैं।
सीरियल की कहानी
सीरियल की कहानी पिता व बेटी के अटूट रिश्ते पर आधारित है। इसमें कुल्फी को यह नहीं पता कि जिसे वे अपना सबसे अच्छा दोस्त मानती है, जो संगीत सिखाने से लेकर हर छोटे-बड़े काम में उसकी मदद कर रहे हैं, वही उसके पिता हैं। मां की मौत के बाद से ही वह अपने पिता की तलाश कर रही है। इसका खुलासा 5 दिसम्बर को प्रसारित होने वाले धारावाहिक में होगा।
Published on:
04 Dec 2018 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
