
online portal
रक्तिम तिवारी/अजमेर.
साइबर क्राइम (cyber crime) सहित महिला (womens) और बाल (child) अपराध से जुड़ी शिकायतें अब ऑनलाइन दर्ज कराई जा सकेंगी। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने ऑनलाइन पोर्टल (online portal) शुरू किया है।
प्रदेश में साइबर क्राइम (cyber crime in state) सहित महिला और बाल अपराध में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सभी जिलों में अपराध रोकथाम के प्रयास जारी हैं। इसके बावजूद कई आपराधिक मामले दर्ज नहीं हो पाते हैं।
पुलिस के साइबर और महिला-बाल अपराध की शिकायतें दर्ज (report) करने में असहयोग की शिकायतें भी सरकार और महिला आयोग-बाल संरक्षण आयोग एवं अदालतों तक पहुंची हैं। लिहाजा पुलिस मुख्यालय ने शिकायतें दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन पोर्टल (online portal) प्रारंभ किया है।
दर्ज करा सकते हैं शिकायत
पुलिस महानिदेशक डॉ. भूपेंद्र यादव (dr. bhupendra yadav) के आदेशानुसार साइबर और महिला-बाल अपराध से जुड़ी शिकायतें ऑनलाइन पोर्टल पर सीधे दर्ज कराई जा सकती हैं।
आमजन शिकायत दर्ज कराने के लिए अपनी पहचान बताकर या छुपाकर भी दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें राज्य (state), जिला (district) एवं शिकायत की जानकारी देनी होगी। साथ ही मोबाइल नंबर (mobile number), संदिग्ध का मोबाइल नंबर, वेबसाइट सा सोशल साइट का यूआरएफ/लिंक भी भरनी होगी।
2020 में अवैध हथियार और मादक पदार्थों की रोकथाम प्राथमिकता
ट्रेनों और अन्य साधनों से अवैध हथियार और मादक पदार्थों की रोकथाम साल 2020 की पुलिस की पहली प्राथमिकता रहेगी। इसको लेकर आवश्यक तैयारियां भी शुरू की गई हैं। यह बात जीआरपी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बी. एल. सोनी ने पत्रकारों से बातचीत में कही।सोनी ने कहा कि एटीएस, एसओजी के साथ जीआरपी भी अवैध हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए मुस्तैद है। हाल में अजमेर में बड़े पैमाने पर एमडी ड्रग की खेप पकड़ी गई है। नए साल में पुलिस अवैध हथियारों और मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर रोडमैप बना रही है।
Updated on:
24 Dec 2019 06:46 pm
Published on:
24 Dec 2019 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
