24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Facility: यात्रियों के लिए टिकट के रिफंड नियमों में विशेष छूट

रेलवे की बुकिंग आगामी आदेश तक बंद रहेगी।

2 min read
Google source verification
railway ticket

railway ticket refund

अजमेर.

रेलवे ने यात्रियों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचाने और सामाजिक दूरी का ध्यान रखने के उद्देश्य से रिफंड मामलों में विशेष छूट दी है। ई-टिकट के लिए ऑनलाइन कैंसल सुविधा उपलब्ध है। यात्रियों को टिकट राशि के लिए स्टेशन आने की जरूरत नहीं होगी। रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन संचालन से जुड़ी अफवाहों और अटकलों पर ध्यान नहीं देने की हिदायत दी है। रेलवे की बुकिंग आगामी आदेश तक बंद रहेगी।

केस 1
रेलवे द्वारा रद्द की गई ट्रेनयात्रा की तारीख से तीन महीने तक टिकट जमा करने पर रिफंड लिया जा सकता है। वर्तमान में प्रचलित यात्रा के दिन को छोडकऱ 3 दिनों के नियम के स्थान पर

Read More: CBSE: 2019 में बनाया था सीबीएसई ने रिजल्ट निकालकर रिकार्ड

केस 2
-ट्रेन रद्द नहीं हुई लेकिन यात्रीए यात्रा नहीं करना चाहताटिकट जमा रसीद (टीडीआर) स्टेशन पर यात्रा की तारीख से 3 महीने के भीतर दायर की जा सकती है। तीन दिनों के मौजूदा नियम के स्थान पर
-60 दिनों के भीतर सीसीओ/सीसीएम दावा कार्यालय में प्रस्तुत किया जा सकता है। 10 दिनों के मौजूदा नियम के स्थान पर
-जो यात्री 139 के माध्यम से टिकट रद्द करना चाहते हैं उन्हें यात्रा की तारीख से 3 महीने के भीतर काउंटर पर रिफंड मिल सकता है। ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान तक के प्रचलित नियम के स्थान पर

Read More: 12 के बजाय साढ़े तीन घंटे में अजमेर पहुंचा दी कोविड टेस्टिंग किट
वाहन लॉकडाउन से 20 प्रतिशत ही डीजल-पेट्रोल खपत

अजमेर.लॉकडाउन के कारण जिले में पिछले 39 दिन से सडक़ों पर वाहन का दबाव नहीं दिख रहा है। ना वाहनों का शोर ना कहीं जाम की स्थिति है। करीब 9 लाख सिटी बस, ऑटो टैम्पो, कार-जीप और दोपहिया वाहनों का संचालन बंद है पिछले 39 दिन से केवल 20 प्रतिशत डीजल और पेट्रोल खपत हो रही है।

महानगरों की तरह अजमेर भी प्रदूषित शहर में शामिल हो चुका है। शहर सहित जिले में दोपहिया, तिपहिया, चौपहिया वाहनों की संख्या बढकऱ 15 लाख तक पहुंच चुकी है। वाहनों से उत्सर्जित जहरीला धुआं शहर की हरियाली और लोगों का स्वास्थ्य बिगाड़ रहा है। अजमेर में मदार गेट, स्टेशन रोड, आगरा गेट, वैशाली नगर-आदर्श नगर, श्रीनगर रोड पर सर्वाधिक यातायात का सर्वाधिक दबाव रहता है।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग