
fake documents prepare
अजमेर.
जैसलमेर पोकरण रामदेवरा में संचालित सैनिक क्षत्रिय फूल मालियान लोक न्यास में फर्जी दस्तावेज से लाखों रुपए गबन व नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। न्यास अध्यक्ष ने मामले में सिविल लाइन्स पुलिस थाने में ट्रस्ट के पांच सदस्य समेत बैंक प्रबंधक व देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।
चुनाव से चुनते पदाधिकारी
पुलिस के अनुसार पुलिस लाइन नया बाड़ा निवासी बलवीरसिंह टांक ने शिकायत में माली समाज के ट्रस्ट सैनिक क्षत्रिय फूल मालियान लोक न्यास रामदेवरा का गठन किया गया है। ट्रस्ट की देखरेख व संचालन के लिए अजमेर में कार्यालय है। ट्रस्ट के विधान के अनुसार 3 साल में एक बार ट्रस्ट के रजिस्टर्ड सदस्य चुनाव से अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी चुने जाते हैं।
निजी लाभ के लिए रकम
वह वर्तमान में ट्रस्ट अध्यक्ष पद पर सेवाएं दे रहा है। ट्रस्ट का बैंक खाता शास्त्री नगर स्थित बैंक में संचालित है। टांक ने आरोप लगाया कि ट्रस्ट पदाधिकारी शंकरलाल गढ़वाल, रामदयाल जादम, गोविन्द इन्दौरा, मोहनलाल सैनी, निरंजन टांक ने बैंक मैनेजर सोमप्रकाश गहलोत व देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल से मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेज से बैंक से नियम विरुद्ध 2 जून व 16 जून 2017 को हजारों रुपए की रकम निजी लाभ लिए निकासी कर ली। परिवादी की ओर से रकम का हिसाब किताब मांगने पर उसे हैरान-परेशान किया जाने लगा।
Published on:
29 Nov 2018 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
