5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्यौहार मनाने गए परिवार, चोरों गिरोह ने घरों के ताले तोड़कर चुराई लाखों के नकदी, जेवरात

बढ़ती चोरी की वारदातें : सिविल लाइन्स व क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में हुई एक-एक वारदात, पीडि़तों ने दर्ज करवाए मुकदमें

3 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Aug 21, 2024

त्यौहार मनाने गए परिवार, चोरों गिरोह ने घरों के ताले तोड़कर चुराई लाखों के नकदी, जेवरात

चोरी की वारदात के बाद ​बिखरा सामान।

अजमेर(Ajmer News). शहर में सक्रिय चोर गिरोह ने रक्षा बंधन पर अपने रिश्तेदार व पैतृक गांव के परिवारों के मकान के ताले तोड़ चोरी की वारदात अंजाम दी। परिवार लौटे तो उन्हें मकान के ताले टूटे और सारा सामान बिखरा मिला। ताले तोड़कर चोर लाखों की कीमत के आभूषण व लाखों की नकदी चुरा ले गए। मामले में सिविल लाइंस थाना व क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।

केस-1-सिविल लाइंस- कायड़ न्यू सरस्वती नगर में सूने मकान में चोरी

कायड़ रोड न्यू सरस्वती नगर में मदस विश्वविद्यालय के सहायक कर्मचारी के सूने मकान के ताले तोड़कर चोर लाखों की ज्वैलरी के साथ नकदी चुरा ले गए। मकान मालिक अपने परिवार के साथ मंगलवार सुबह अजमेर लौटा तो ताले टूटे मिले। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्जकर चोर गिरोह की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस के अनुसार कायड़ रोड, न्यू सरस्वती नगर निवासी रामबाबू सैन 18 अगस्त की सुबह 7 बजे परिवार के साथ जयपुर रिश्तेदार के यहां गए। दूसरे दिन 19 अगस्त की रात 9 बजे त्योहार मनाने के बाद अजमेर लौटे तो घर के मुख्यद्वार का ताला टूटा मिला जबकि बच्चों का गुल्लक बाहर चौक में टूटा मिला। भीतर देखने पर कमरे में अलमारी का सारा सामान बिखरा हुआ था। चोर मकान का ताला तोड़कर रामबाबू की पत्नी, पुत्रवधू व बेटी के लाखों की कीमत के सोने, चांदी के जेवर व नकदी चोरी कर ले गए। पीडि़त की सूचना पर मंगलवार सुबह सिविल लाइन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन चोर गिरोह का सुराग नहीं लग सका। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

लाखों की ज्वैलरी चोरी

रामबाबू की पुत्रवधू ने बताया कि चोर अलमारी में रखे उसके और उसकी सास व ननद के आभूषण चोरी कर ले गए। चोरी गए आभूषण में सोने की अंगूठी, कड़े, कान के टॉप्स, सोने की चैन, चांदी के सिक्के, पैर की कड़े व पायजेब के अलावा गुल्लक से करीब 20-30 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गए। चोरी गए आभूषण की कीमत 5-6 लाख रुपए है।

केस-2 सूने मकान का ताला तोड़कर 10 लाख की ज्वैलरी, नकदी चोरी

आनासागर लिंक रोड स्थित एक सूने मकान में चोर किराएदारी हिस्से का ताला तोड़कर लाखों की ज्वैलरी व नकदी चोरी कर ले गए। किरायदार जब वापस लौटे तो मकान का सारा सामान बिखरा मिला। चोर ताला तोड़कर नकदी, ज्वैलरी समेत ले गए। क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।नसीराबाद लोधा मोहल्ला हाल अजमेर आनासागर लिंक रोड आयुर्वेदिक निदेशालय पकंज कक्कड़ का मकान के मकान में रहने वाले दीपक कुमार लोधा ने रिपोर्ट दी कि वह अजमेर स्थित मकान में 2020-21 से किराए पर रह रहा है। गत 18 अगस्त सुबह सवा 11 बजे परिवार के साथ नसीराबाद गया था। मकान मालिक व उनकी पुत्री को सूचित करके गया था। 19 अगस्त शाम 5 बजे लौटा तो घर का दरवाजा खुला मिला। पत्नी सुरभि ने कमरे में देखा तो पलंग व कपडे बिखरे मिले। अलमारी खुली मिली। सारा सामान जेवरात व नकदी नहीं मिले। दूसरे कमरे में रखा दीवान बैड में रखे जेवरात भी नहीं मिले।

दस लाख का माल ले गए चोर

लोधा के मुताबिक चोर मकान से सोने की चेन, सोने का मांदलिया, 6 अंगुठियां, 6 सोने के नजरिया, 2 सोने के लॉकेट, सोने के 8 छोटे व 2 बड़े लॉग, 2 सोने के बड़े झुमके, 2 सोने की छोटी बाली, चांदी की 12 पायल, 3 बड़ी चेन, 4 बड़ी चांदी चूडियां, चांदी के 8 कडे, 6 चांदी की छोटी चेन, 30 चांदी के सिक्के, 3 चांदी के बिस्किट, 3 बिछुए 3, 14 अगूठियां, 2 हाथफूल, पर्स में 1 लाख रूपए की नकदी व एटीएम कार्ड आदि चोरी कर ले गए। चोरी हुए सामान की कीमत लगभग 10 लाख रूपए बताई गई है।