
fight between two shop keepers
सराधना
क्षेत्र में शराब बिक्री को लेकर एक रेस्टोरेन्ट संचालक और शराब की दुकान के संचालक में हुए विवाद में परस्पर मामले दर्ज हुए है। दोनों पक्षों में मांगलियावास थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस के मुताबिक मामले में सराधना निवासी शंभू सिंह पुत्र जगन्नाथ टांक ने दर्ज कराए मामले में बताया कि 25 अप्रैल को वह अपने लड़के विशाल के साथ सराधना स्थित विशाल रेस्टोरेंट पर बैठा था। इस दौरान शंकर राजपूत, गजेंद्र राजपूत, राजेंद्र राजपूत, भरत राजपूत व दो और उनके अन्य साथी आए।
रेस्टोरेंट का फाटक तोड़कर जबरन अंदर घुस गए और रात 8 बजे बाद रेस्टोरेन्ट में शराब बेचने आरोप लगाते हुए 50 हजार रुपए मांगे। मना करने पर आरोपियों ने पीडि़त और उसके बेटे से मारपीट की और रेस्टोरेन्ट में तोडफ़ोड़ की। घटना के बाद मामले की शिकायत करने मांगलियावास थाने जाने पर उल्टे उसे शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। अगले दिन जमानत करा कर रेस्टोरेंट पहुंचने पर वहां आरोपियों ने रेस्टोरेंट के बाहर आकर फिर धमकी दी। उधर टोडारायसिंह निवासी शंकर सिंह पुत्र कल्याण सिंह राजपूत ने भी दर्ज कराए मारपीट के मामले में बताया कि सराधना में एचपी पेट्रोल पंप के पास उसकी शराब की दुकान है।
जिस पर वह सेल्समैन का कार्य करता है। 25 अप्रैल को शाम 7 बजे वह अपने साथी भरत पुत्र लक्ष्मण सिंह के साथ दुकान के अंदर बैठे थे। इसी दौरान विशाल रेस्टोरेंट के मालिक शंभू टांक व उसका लड़का विशाल व तीन-चार अन्य लोग आए और दुकान के अंदर घुस गए। जिस पर पीडि़त ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो दोनों ने उनके साथ मारपीट की। गल्ले में रखे 2 हजार रुपए चुरा ले गए। मांगलियावास पुलिस ने दोनों पक्षों के दर्ज मामले में परस्पर मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मशीनीया में पट्टों के लिए होगा आबादी भूमि का विस्तार
डूमाडा के अटल सेवा केंद्र पर शुक्रवार को सरपंच बीडी सांगेला के अध्यक्षता में न्याय आपके द्वार राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, अतिरिक्त जिला कलेक्टर आलोक जैन ने ग्रामीणों की मांग पर आंबा मशीनीया में स्थित सिवायचक भूमि पर पट्टे देने के लिए शीघ्र ही आबादी विस्तार कराए जाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों की मांग पर डूमाडा में दस बीघा तथा आंबा मशीनीया में 3 बीघा जमीन खेल मैदान के लिए आवंटित करने की भी बात कही। डूमाडा सरपंच सांगेला ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा अब तक करीब 425 पट्टे जारी कर चुके है। इससे पूर्व शिविर में पीसांगन के नवनिर्वाचित प्रधान अशोक सिंह रावत, संसदीय सचिव सुरेश रावत, भाजपा सराधना मंडल अध्यक्ष भोलाराम गुर्जर, सरपंच भगवान दास सहित अतिथियों का स्वागत किया गया। शिविर में नायब तहसीलदार प्रीति चौहान, गुरुदयाल गुर्जर समेत जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
Published on:
13 May 2018 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
