अजमेर टोडरमल रोड सीबीएसई के सामने स्थित मकान की रसोई में लगी आग (Fire)। रसोई में बना मंदिर में दीपक जल रहा था दीपक की वजह से लकड़ी का बना मंदिर जल गया फ्रिज और अन्य सामान आग की लपटों में गिर गया। लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
READ MORE : Gandhi jyanti: बाजू पर विराजे बापू , देखिए वीडियो
मंदिर में दीपक जलाकर चले गए थे। जब वापस लौट कर देखा कि खिड़की से दुआ निकल रहा था। पड़ोसी और अग्निशमन फोन कर सूचना दी मौके पर पहुंची दमकल की एक बड़ी और छोटी गाड़ी ने आग (Fire) पर काबू पाया। रसोई में लगा लकड़ी का फर्नीचर पूरी तरह जलकर राख हो गया।
READ MORE : MDSU: कराने होंगे दो सत्रों के दीक्षान्त समारोह एकसाथ