28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Firing case: यह नहीं है कोई फैशन, जरा सी गलती पहुंचा सकती है जेल

युवा लाइसेंसी हथियारों से फायरिंग का दावा करते हैं, लेकिन पुलिस और कानून की निगाहों में यह अपराध है।

Google source verification

अजमेर. बर्थडे पार्टी में हवाई फायर करने और फेसबुक पर फोटो-वीडियो अपलोड करने के मामले में पुलिस ने अजमेर में कार्रवाई की है। युवाओं में हवाई फायर करना और सोशल मीडिया पर फोटो डालना फैशन बनता जा रहा है। जबकि यह गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।

Read More: MD Drug: अजमेर में एटीएस-एसओजी टीम का डेरा, ड्रग डीलर्स पर नजरें
6 दिसंबर को बर्थडे पार्टी के दौरान हाथों में हथियार लहराते हुए कुछ युवकों ने हवाई फायर किए थे। युवकों ने इसकी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की। बाद में डिलीट भी कर दी। सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के बाद पुलिस ने संजय सिंह, कश्मीर सिंह और पवन कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया था। घटनाक्रम के चौथे आरोपी मनोज यादव को भी पुलिस ने कुंदन नगर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से एक पम्प एक्शन गन, 12 बोर की गन और 2 रिवॉल्वर भी बरामद की थी।

Read More: आओ संवारें अपना पड़ोस, पेश करें अनूठी मिसाल

समझ रहे हैं फायरिंग को फैशन
हथियारों से हवा में फायरिंग करने और फेसबुक-यू ट्यूब पर फोटो-वीडिया डालने को युवा फैशन समझ रहे हैं। जैसलमेर, जोधपुर, सीकर, झुंझुनूं सहित देश के कई प्रदेशों में ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अजमेर में फायरिंग और फोटो-वीडियो अपलोड करने का यह पहला मामला है। भले ही युवा लाइसेंसी हथियारों से फायरिंग का दावा करते हैं, लेकिन पुलिस और कानून की निगाहों में यह अपराध है।

Read More: Fire case: हवाई फायर मामले में आरोपियों को मिली जमानत

डीजीपी के हैं साफ निर्देश
सीओ नॉर्थ डॉ. प्रियंका ने बताया कि किसी समारोह अथवा सार्वजनिक स्थान पर फायरिंग करना और उसके फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर डालना अपराध है। पुलिस महानिदेशक डॉ. भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर राज्यभर में ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Read More: महात्मा गांधी के सिद्धांतों से दुनिया में शांति संभव