28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले रास्ता पूछा, फिर लिफ्ट देकर शिक्षिका की ले गए सोने की चैन

ठग गिरोह सक्रिय : दिल्ली नम्बर की कार में आए थे ठग  

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Apr 02, 2022

पहले रास्ता पूछा, फिर लिफ्ट देकर शिक्षिका की ले गए सोने की चैन

पहले रास्ता पूछा, फिर लिफ्ट देकर शिक्षिका की ले गए सोने की चैन

अजमेर. अलवर गेट थाना क्षेत्र में महिला शिक्षिका से रास्ता पूछने व लिफ्ट देकर चैन की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीडिता के पति की रिपोर्ट पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।

गुलाबबाड़ी नयाघर निवासी दीपचन्द चौधरी ने रिपोर्ट दी कि उसकी पत्नी रेखा चौधरी नागौर के ढाणीपुरा में सरकारी शिक्षिका है। उसने उसे बताया कि 30 मार्च शाम को वह प्राइवेट बस से थांवला से अजमेर आई। होटल मानसिंह पैलेस के बाहर उतर कर शाम साढ़े 5 बजे गुलाबबाडी जाने के लिए साधन का इंतजार कर रही थी। तभी कार में आए अनजान व्यक्ति ने उससे रोडवेज बस स्टैंड का रास्ता पूछा तो उसने रास्ता बता दिया। उसने भी उधर ही जाने की बात कही तो उसकी पत्नी भी कार में बैठ गई। रास्ते में उन लोगों ने खुद को पुलिस वाले होना बताकर बातों में फांस उसकी सोने की चैन उतरवा ली। उन्होंने चैन एक लिफाफे में रखवा ली। जब कार जयपुर रोड पर जाने लगी तो उसकी पत्नी ने विरोध किया तो आरोपियों ने अग्रवाल मोटर कट से वापस कार मोड़ ली। सेशन कोर्ट तिराहा पर ट्रैफिक पुलिस ने रुकवाने की कोशिश की उन्होंने कट मारकर कुंदननगर की तरफ घुमा दी। फिर श्रीनगर रोड की तरफ जाने पर विरोध किया तो उसको गुलाबबाडी फाटक पर उतार एक लिफाफा पकड़ा दिया। उसकी पत्नी ने लिफाफा देखा तो उसमें चैन नहीं थी। वह चिल्लाई तो वे लोग गाड़ी को वापस घुमाकर बस स्टैंड की तरफ भाग निकले।

दिल्ली नम्बर की थी कार

चौधरी ने बताया कि उसकी पत्नी ने आरोपियों की कार का नम्बर नोट कर लिया। उसकी पत्नी घबराए हुए घर आई। उसने रात को घटना की जानकारी दी तो वह रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचा। पुलिस ने चौधरी की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी।