पुष्कर. पुष्कर सरोवर के जयपुर घाट पर होली की पूर्व संध्या पर काफी संख्या में मौजूद देशी एवं विदेशी पर्यटकों ने होली का धमाल मचाया। ढोल की थाप एवं संगीत के बीच विदेशी पर्यटकों ने एक दूसरे के गुलाल रंग लगाया तथा सामूहिक डांस भी किया ,काफी प्रसन्नता व्यक्त की संस्कृति प्रचारक अशोक टाक की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में फागुन का रंग बरसा।
देसी विदेशी पर्यटक फागुन से सरोबार हो गए । हर्षोल्लास के साथ देशी ओर विदेशियो ने एक दूसरे के रंग लगाकर होली मनाई । ढोल की थाप सतरंगी उड़ती गुलाल के बीच विदेशी बालाएं थिरकती रही । वही इस कार्यक्रम को देखने के लिए विदेशियो की भीड़ उमड़ पड़ी।