27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीर्थ नगरी पुष्कर में जमने लगी विदेशियों की रंगत, इस खास फेस्टिवल के लिए हर साल लगता है इनका जमघट

पुष्कर में एक माह बाद कपड़ा फाड़ होली का आयोजन होगा लेकिन इस आयोजन से पूर्व ही विदेशी पर्यटको की आवक बढऩे लगी है।

2 min read
Google source verification
foreigners start coming in pushkar for kapda fad holi

महावीर भट्ट /पुष्कर. पुष्कर में एक माह बाद कपड़ा फाड़ होली का आयोजन होगा लेकिन इस आयोजन से पूर्व ही विदेशी पर्यटको की आवक बढऩे लगी है। पुष्कर सरोवर के जयपुर घाट पर शाम ढ़लने के साथ ही नंगाड़े व सेक्सोफोन के संगीत पर विदेशी पर्यटक घंटो तक नृत्य करके मनोरंजन करने लगे है। बाजार, होटलो व रेस्टॉरेन्ट में सात समन्दर पार से आए विदेशी मेहमानो के झुड दिखने के साथ ही व्यापारियो, होटल व्यवसायियो के चेहरो पर खुशी झलकने लगी है।

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति पाती जा रही पुष्कर की कपड़ा फाड़ होली 2 मार्च को कस्बे के वराह घाट चौक में खेली जाएगी। इस आयोजन में सैकड़ो की संख्या में देशी विदेशी पर्यटक तेज डीजे के संगीत पर रंग बिरंगी गुलाल उड़ाते हुए घंटो तक मदमस्त डांन्स करगे। आयोजन की खास बात तो यह है कि इसमें भाग लेने वाले प्रत्येक पुरूष की शर्ट, बनियान फाड़कर तारो पर टांग दी जाती है वहीं महिलाएं पूरी तरह से सुरक्षित होली खेलती है। बाहरी अनजान युवको का इस आयोजन मे प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहता है।

इस आयोजन को अभी करीब एक माह शेष है लेकिन पुष्कर में विदेशी पर्यटको की रंगत जमने लगी है। यहां की होटल, बाजार व पुष्कर सरोवर के घाटो पर देशी व विदेशी पर्यटकों के झुंड के झुंड नजर आने लगे है। शाम ढ़लने के साथ ही पुष्कर सरोवर के जयपुर घाट का नजारा ही बदलने लगा है। नंगारे की थाप पर सेक्सोफोन के संगीत पर सात समन्दर पार से आए विदेशी सैलानी घंटो तक नाच कर पुष्करी के शंत मनोहारी वातावरण का लु्रफ्त उठा रहे है। चारों ओर विदेशी ही विदेशी दिखने लगे है।


शनिवार की शाम पुष्कर सरोवर के जयपुर घाट पर इजरायल के पर्यटक ईथाई व उसकी साथी निताशा ने सेक्सोफोन व नंगाड़े की थाप पर घंटो तक नृत्य किया। इस दृश्य को देखने के लिए काफी पर्यटक जमा हो गए। कई पर्यटको ने भी डांस किया।

आई लव पुष्कर, टूडे आई प्ले इजरायली टयंन्स एंड अरेबिक फ्लावर म्यूजिक। इट वॉज वेरी गुड़ फॉर आल- इताई, इजरायल।

इट वाज वेरी इन्टेरेस्टिंग प्रोग्राम। आई डान्स एंड फील वैरी पॉजिटिव एनर्जी- निताशा, डान्स करने वाली इंगलैण्ड की पर्यटक।

पुष्कर में कपड़ा फाड़ होली आयोजन से पूर्व पर्यटक आने लगे है अच्छा वातावरण हो गया है जयपुर घाट पर शाम होने के साथह ही उल्लासपूर्व माहौल हो रहा है- अशोक टाक, संस्कृति प्रचारक पुष्कर।