15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#राजस्थान_का_रण : बोले पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया : भाजपा को सबक सिखाने के लिए जनता वोटिंग के दिन का इंतजार कर रही हैं

www.patrika.com/ajmer-news

2 min read
Google source verification
former legislator nathu ram says people waiting for voting

बोले पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया : भाजपा को सबक सिखाने के लिए जनता वोटिंग के दिन का इंतजार कर रही हैं

मदनगंज-किशनगढ़ /कालीचरण. किशनगढ़ के पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया ने दावा किया है कि इस बार कांग्रेस सरकार बनाएगी और जनता भी बदलाव का मानस बना चुकी है।

सवाल : 2008 से 2013 में आपके विधायक काल की महत्वपूर्ण उपलब्धि क्या रही, जिसका आम आदमी को फायदा मिला।

जबाव : मैंने हमेशा जनता के हित के काम ही किए। पर्यावरण के नाम से सरकार से दो बार पांच पांच करोड़ रुपए लेकर आया और किशनगढ़ की सडक़ों को सुधारा गया। अब रोज नई सडक़ खोद दी जाती है, पूरी सडक़ें उधेड़ कर रख दी। किशनढ़ में हवाई अड्डा, राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय और टेक्स टाइल पार्क स्थापित किए गए। हमारी सरकार में न बिजली के दाम बढऩे दिए और न ही पेट्रोल डीजल के दाम।

सवाल : पांच साल आप शासन से दूर रहे, इस दौरान क्या आपने विपक्ष का ईमानदारी से दायित्व निभाया।

जबाव : मैं लगातार गांवों और शहरी क्षेत्र में घूमाता रहा हूं और सरकार के गलत कार्यों की खिलाफत भी करता रहा हूं। जनता की परेशानियों और समस्याओं को लेकर प्रशासन को ज्ञापन दिए, आंदोलन किए। किशनगढ़ में पुराने रेलवे स्टेशन की जगह सब स्टेशन की पुरजोर मांग उठाई, लेकिन कुछ नहीं किया जा रहा।

सवाल : किशनगढ़ के विकास के लिए आपके पास भविष्य की क्या योजना है या फिर जातिगत आधार पर ही चुनाव लड़ेंगें। जबाव : मैंंने कभी जातिवाद की राजनीति नहीं की और न ही भविष्य में करूंगा। 36 कौम मेरी ही जाति है। मैंने हमेशा सभी जाति के लोगों को प्रोत्साहित किया। कांग्रेस के समय के जो काम भाजपा की सरकार ने रोक दिए उन्हें फिर से गति दी जाएगी।

सवाल : कांग्रेस सरकार आती है तो फिर आप मु?यमंत्री के रूप में किसे पसंद करेंंगें अशोक गहलोत को या सचिन पायलट को।

जबाव : मेरी तो मु?यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत ही पहली पसंद है। फिर पार्टी हाईकमान जिसे बनाएंगी तो हाईकमान की ही मानेंगें। सवाल : वसुधरा राजे की गौरव यात्रा को लेकर आपका क्या कहना है। जबाव : गौरव यात्रा तो एकदम फैल है। लाज बचाने और भीड़ को एकत्र करने के लिए अब मोदीजी को बुलाया जा रहा है। केवल धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। जनता पर कर्ज का बोझ बढ़ रहा है।

सवाल : विधायक भागीरथ चौधरी के पांच साल के कार्यकाल को किस रूप में देखते है।

जबाव : सरकारी तंत्र का लगातार दुरुपयोग किया गया। वसुंधरा हो या किशनगढ़ एमएलए केवल जमीनें खरीदी-बेची है और मालामाल हो गए। केवल मजे किए है इन्होंने। जनता भुगत रही है। मूंग और बाजरे की अब तक समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं की गई और प्रदेश का किसान परेशान है। लोगों को पीने का पानी भी टैंकरों से खरीदना पड़ रहा