30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व मंत्री ललित भाटी की कोरोना से मौत

भाटी थे कोरोना पॉजिटिव, मंगलवार को तबियत बिगडऩे पर करवाया अस्पताल में भर्ती

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Nov 05, 2020

पूर्व मंत्री ललित भाटी की कोरोना से मौत

पूर्व मंत्री ललित भाटी की कोरोना से मौत

अजमेर. पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता ललित भाटी का बुधवार को निधन हो गया। वे कोरोना पॉजिटिव थे। जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में उपचार के दौरान रात 10 बजे उनकी मौत हो गई। वे वर्ष 1985 में केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से जीते और कांग्रेस सरकार में उपमंत्री रहे। भाटी वर्ष 1998 में अजमेर पूर्व से भी विधायक रहे हैं। वे पीसीसी में सचिव व महासचिव पद पर भी रहे हैं।

भाटी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भाटी की 19 अक्टूबर को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके बाद वे घर पर ही निजी चिकित्सक से उपचार ले रहे थे। मंगलवार को उनकी तबियत ज्यादा बिगडऩे पर रात करीब 12.30 बजे उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। भाटी के निधन पर पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विजय जैन आदि कांग्रेस नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

परिवार के अन्य सदस्य भी हो गए थे संक्रमित

भाटी के साथ उनके एक पुत्र की रिपोर्ट भी 19 अक्टूबर को पॉजिटिव आई थी। इसके दो दिन बाद ही उनकी पत्नी एवं बहू भी संक्रमित हो गई।