29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिफ्ट होगा जी-मॉल का नाला, मौजूदा नाले पर बनेगी सड़क

सड़क की चौड़ाई 14 फीट बढऩे से सुगम होगा यातायात मॉल प्रबंधन-एडीए के बीच बनी सहमति

2 min read
Google source verification
ada

ada

अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण ने करीब डेढ़ दशक से चली आ रही शहर की एक और बड़ी समस्या का हल निकाल लिया है। आनासागर चौपाटी से वैशाली नगर जाने वाले मार्ग पर बॉटलनेक समाप्त करने के बाद अब रोड की चौड़ाई भी शीघ्र बढ़ जाएगी। प्राधिकरण और जी-मॉल प्रबन्धन के बीच देवनारायण मंदिर के आगे नाला शिफ्ट किए जाने पर सहमति बन गई है। इससे रोड की चौड़ाई करीब 14 फ ीट बढ़ जाएगी। साथ ही हजारों लोगों को वैशाली नगर जाने के लिए सीधी सड़क उपलब्ध होगी।

यह एक्शन प्लान
अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा ने बताया कि चौपाटी से जी-मॉल की ओर जाने वाली सड़क को सीधी सुगम करने के लिए लम्बे समय से प्रयास किए जा रहे थे। हाल ही में जी-मॉल प्रबन्धन से समझाइश के जरिए राह निकल आई है। इस मार्ग पर देवनारायण मंदिर के आगे स्थित नाले को मॉल की तरफ शिफ्ट किया जाएगा। स्मार्ट सिटी योजना के तहत इसमें आने वाला खर्च वहन किया जाएगा। नाले को अंदर की ओर शिफ्ट कर उसे ऊपर से पक्का किया जाएगा। बाहर की ओर वर्तमान नाले की भूमि को पाटकर सड़क बनाई जाएगी।

14 फ ीट बढ़ेगी चौड़ाई, सुगम होगा यातायात
चौपाटी से वैशाली नगर की ओर जाने वाले हजारों लोगों को प्रतिदिन इस क्षेत्र में ट्रैफिक समस्या से जूझना पड़ता है। जी मॉल के बाहर सड़क की चौड़ाई कम होने और नाला होने के कारण अक्सर जाम लगा रहता था। अब इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। नाला पाटने से सड़क करीब 14 फ ीट चौड़ी हो जाएगी। जिससे वैशाली नगर, पंचशील, पुष्कर रोड और पुष्कर की ओर प्रतिदिन जाने वाले हजारों वाहन चालकों को राहत मिलेगी।

'बॉटल नेकÓ से भी मिली निजात

इस मार्ग पर देवनारायण मंदिर से पहले रोड के तीखे घुमाव को भी एडीए ने आपसी सहमति से समाप्त कर दिया है। एडीए ने मंदिर के पीछे स्थित खातेदार से सहमति बनाकर रोड को जी-मॉल तक सीधा कर दिया। मार्ग को देवनारायण मंदिर के पीछे से निकाला गया। इस मार्ग को सीधा व चौड़ा करने के प्रयास पिछले डेढ़ दशक से चल रहे हैं।

read more: पुष्कर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण 9 महीने में होगा पूरा