20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GCA: प्रिंसिपल ने टोका तो उखड़े साहब, पलटकर दिया ये जवाब…

डॉ. मेहरा ने इसे कोर्ट की अवमानना बताते हुए बाहर जाने से इन्कार कर दिया। बाद में वे वहीं बैठे रहे।

less than 1 minute read
Google source verification
govt college ajmer

govt college ajmer

अजमेर.

सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य पद पर विवाद धीरे-धीरे बढ़ रहा है। प्राचार्य डॉ. प्रतिभा यादव ने डॉ. मेहरा को दूसरे कक्ष में बैठने को कहा तो तकरार हो गई। डॉ. मेहरा ने इसे कोर्ट की अवमानना बताते हुए बाहर जाने से इन्कार कर दिया। बाद में वे वहीं बैठे रहे।

प्राचार्य डॉ.प्रतिभा यादव कॉलेज आने के बाद चैंबर में बैठीं। डॉ. मेहरा भी उनके निकट सीट पर बैठ गए। डॉ. यादव ने प्रशासनिक और परीक्षात्मक गोपनीय कार्य का हवाला देकर मेहरा को स्टाफ रूम अथवा उपाचार्य कक्ष खुलवाकर बैठने को कहा। इस पर मेहरा कुछ नाराज हो गए। उन्होंने प्राचार्य को हाईकोर्ट की अवमानना बताते हुए उठने से इन्कार कर दिया। इस पर डॉ. यादव ने उन्हें शालीनता से बोलने और अनर्गल आरोप-प्रत्यारोप नहीं की बात कही।

भारी पड़ रही निदेशालय की गलतियां
पूरे मामले में कॉलेज शिक्षा निदेशालय की गलतियां भारी पड़ रही हैं। डॉ. मेहरा के मामले में ट्रिब्यूनल ने आदेश जारी कर कहा कि प्रार्थी को जिले में जहां पद खाली हो, ज्वाइनिंग दी जा सकती है। निदेशालय चाहता तो 28 फरवरी को नसीराबाद में प्राचार्य पद रिक्त होने पर मेहरा को लगा सकता था, पर ऐसा नहीं किया। 18 फरवरी को अतिरिक्त आयुक्त बी.एल. गोयल ने पत्र जारी कर कहा कि प्राचार्यों के 22 फरवरी तक अनिवार्य रूप से पदस्थापन स्थल पर कार्यभार संभालने पर पदोन्नति से फॉरगो मानते हुए आदेश निरस्त माने जाएंगे। लेकिन इसकी पालना नहीं हुई।


कॉलेज में कई तरह प्रशासनिक और गोपनीय परीक्षात्मक कार्य चलते हैं। इसीलिए दूसरे कक्ष में बैठने को आग्रह किया था, लेकिन डॉ. मेहरा ने इसे अन्यथा ले लिया।
डॉ. प्रतिभा यादव, प्राचार्य एसपीसी-जीसीए
दूसरे कक्ष में बैठने को कहा था। मैंने कहा कि हाईकोर्ट ने ज्वाइनिंग के आदेश दिए हैं, उन्हीं आदेश से बैठ रहा हूं। मैंने कोई अनर्गल बात नहीं कही।
डॉ. दीपक मेहरा