अजमेर. उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबधंक आनंद प्रकाश ने कहा है कि मार्च तक अजमेर-उदयपुर (Ajmer-Udaipur) रेल मार्ग का विद्युतीकरण {Electrification} पूरा हो जाएगा इसके बाद इस रेल मार्ग पर सभी गाडिय़ां बिजली से चलेगी। उन्होने कहा कि लोको कारखानें (Loco workshop) में काफी बदलाव किए जा रहे है और अब इलेक्ट्रिक इंजनों का रखरखाव भी इसी कारखाने में होगा।
Read More : जहां वार्ड वार्ड में सफाई ऐसा नगर हो मेरा………… देखिए वीडियो
शुक्रवार को लोको कारखाने (Loco workshop) का निरीक्षण करने आए महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अजमेर मंडल में रेलवे लाइनों पर विद्युतीकरण {Electrification} का कार्य अंतिम चरण में है। 31 मार्च तक यह सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे इसके बाद इस मार्ग पर चलने वाली सभी गाडिय़ां बिजली के इंजन से संचालित होगी।
Read More : Protests : गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिया ज्ञापन………देखिए वीडियो