29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गिव अप अभियान से बदल रही है तस्वीर, अब हर पात्र को मिलेगा राशन का हक, सरकार जोड़ेगी 50 लाख नए लाभार्थी

social welfare: 20 लाख ने छोड़ा मुफ्त राशन, सरकार जोड़ेगी 50 लाख नए लाभार्थी, 378 करोड़ की बचत और पारदर्शिता का संकल्प, खाद्य मंत्री ने दिए सख्त निर्देश।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Rajesh Dixit

Jun 04, 2025

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री अजमेर में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक लेते हुए। फोटो-पत्रिका।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री अजमेर में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक लेते हुए। फोटो-पत्रिका।

food security: अजमेर। राजस्थान सरकार का “गिव अप अभियान” अब एक सशक्त जनआंदोलन का रूप लेता जा रहा है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सुमित गोदारा ने बुधवार को अजमेर कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि राज्य की मंशा है कि खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ हर उस पात्र व्यक्ति तक पहुंचे जो अब तक वंचित रहा है।

बैठक में अजमेर एवं ब्यावर जिलों के रसद अधिकारियों के साथ "गिव अप अभियान" की प्रगति की समीक्षा की गई। मंत्री ने बताया कि 26 जनवरी से प्रारंभ इस नवाचार में अब तक प्रदेशभर में 20.71 लाख लोगों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा का लाभ छोड़ा है, जिससे 378 करोड़ रुपए की वार्षिक बचत केवल गेहूं वितरण से हुई है। इस अभियान से रसोई गैस सब्सिडी, आयुष्मान योजना और दुर्घटना बीमा योजना में भी बड़ी बचत संभव हो रही है।


यह भी पढ़ें: SC/ST, OBC व सफाई कर्मचारी वर्ग के लिए खुशखबरी, एक क्लिक में मिलेगा स्वरोजगार का अवसर, जानें योजना

गोदारा ने निर्देश दिए कि गिव अप संख्या को 35 लाख से बढ़ाकर 50 लाख, फिर 60 लाख तक पहुंचाया जाए। अजमेर-ब्यावर क्षेत्र में 1.21 लाख नए लाभार्थियों को योजना से जोड़ा गया है और यहां गिव अप संख्या 77 हजार से 1.25 लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन लाभार्थियों को योजना से हटाया गया है, उनके स्थान पर पात्र लोगों को जोड़ा जाएगा। राज्य के लिए 4.46 करोड़ की केंद्रीय सीमा में अभी भी 16 लाख स्थान खाली हैं। इस माह तक 50 लाख नए लाभार्थियों को जोड़े जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हर निरीक्षक प्रतिदिन कम से कम एक दुकान का निरीक्षण करें, और हर शुक्रवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक सुनिश्चित की जाए। साथ ही जिन क्षेत्रों में प्रगति नहीं हो रही, वहां के अधिकारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

राज्य की खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों में शामिल हैं:

1-प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं।

2-मुख्यमंत्री रसोई गैस योजना में 450 रुपये में 12 सिलेंडर।

3-मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत निःशुल्क इलाज।

4-दुर्घटना में मृत्यु पर 5 लाख रुपये तक का बीमा।

यह भी पढ़ें: JDA Plot Scheme: काउंट डाउन शुरू, जेडीए के सस्ते प्लॉट के लिए आवेदन में बचे अब बस 10 दिन, इस योजना में सबसे ज्यादा आवेदन