
विशाल शर्मा /अजमेर. अजमेर को शीघ्र ही एक और नए उपनगरीय रेलवे स्टेशन की सौगात मिलेगी। दौराई रेलवे स्टेशन को शीघ्र ही सेटेलाइट रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। इससे पूर्व मदार रेलवे स्टेशन को पहले सेटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित कर यहां से तीन ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा चुका है।
अजमेर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की अधिकता एवं यात्री दबाव को देखते हुए अब दौराई रेलवे स्टेशन को विकसित करने के कार्य चल रहे हैं। अजमेर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर मौजूदा समय में लगभग 150 टे्रनों का संचालन होता है। इनमें से कुछ ट्रेनें रोज चलती है जबकि कई गाडिय़ां साप्ताहिक या सप्ताह में दो-तीन दिन चलती है। सीमित प्लेटफार्म होने की वजह से स्टेशन पर लगभग पूरा दिन आपाधापी का माहौल रहता है। इससे स्टेशन पर यात्री सुविधाओ सहित साफ सफाई पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
चल रहे यात्री सुविधा के कार्य
दौराई को सेटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिए वर्तमान मे अनेक निर्माण कार्य चल रहे है। इसके तहत टिकट खिड़कियां, प्लेटफार्म का नवीनीकरण, रेस्तरां, प्लेटफार्म पर शेल्टर्स लगाने का काम चल रहा है। निकट भविष्य में यहां एस्केलटर्स और लिफ्ट की सुविधा भी मिलेगी।
यात्री ट्रेनों के लिए आरक्षण भी यहीं से करा सकेंगे। रेलवे अधिकारियों के अनुसार दो-तीन माह में इस स्टेशन से कुछ गाडिय़ों का संचालन शुरू होगा। इससे अजमेर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का दबाव कम होगा। दौराई स्टेशन विकसित होने के बाद कुछ ट्रेनों को यहीं से शुरू किया जाएगा। इससे यात्रियों को मुख्य रेलवे स्टेशन तक नही आना पड़ेगा।
दौराई स्टेशन पर अनेक कार्य चल रहे हैं। यह शहर का दूसरा सेटेलाइट स्टेशन होगा। अगले कुछ माह में यहां से गाडिय़ों का संचालन शुरू हो जाएगा।जाएगा। जाएगा। जाएगा। जाएगा। जाएगा।
-पुनीत चावला, अजमेर मंडल रेल प्रबंधक

Published on:
06 Feb 2018 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
