
Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited
Ajmer Discom : नए साल पर राजस्थान के 139 अफसरों का मिला नव वर्ष का तोहफा। अजमेर डिस्कॉम ने अपने अधिकारियों को सुनाई Good News। अजमेर डिस्कॉम ने नए साल में 139 सहायक प्रशासनिक अधिकारियों को अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदोन्नत किया है। इनमें 114 नॉन टीएसपी क्षेत्र के तथा 25 टीएसपी क्षेत्र के हैं। प्रोमोशन की इस खबर के बाद 139 सहायक प्रशासनिक अधिकारी खुशी से झूम उठे। प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण ने बताया कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत कर डिस्कॉम को देश के शीर्ष डिस्कॉम में शामिल कराया है। इसके चलते पदोन्नति की गई है।
डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी की अनुशंसा के आधार पर हुई पदोन्नति
अजमेर डिस्कॉम सचिव प्रशासन एन. एल. राठी ने बताया कि डिपार्टमेंटल प्रोमोशन कमेटी की अनुशंसा के आधार पर पदोन्नति हुई है। इन्हें वर्ष 2023-24 के विरुद्ध पदोन्नत किया गया है। कार्मिकों को नई पोस्टिंग भी दी गई है। संयुक्त निदेशक आर. के. अरोड़ा ने बताया कि निगम की कार्मिक विंग ने डीपीसी की समयबद्ध बैठक आयोजित कर पदोन्नति अंजाम दी है।
यह भी पढ़ें - इंदिरा रसोई पर बड़ा अपडेट, सीएम भजनलाल बोले-होंगे कई बड़े बदलाव
यह भी पढ़ें - कृषि ऋण माफी मुद्दे पर नया अपडेट, किरोड़ी लाल मीणा ने दिया बड़ा बयान
Updated on:
07 Jan 2024 03:27 pm
Published on:
07 Jan 2024 11:18 am

बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
