28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गूगल और फेसबुक आएंगे अजमेर के इस कॉलेज में, बेटियों को मिलेगा यूं फायदा

इसको लेकर दोनों कम्पनियों के बड़े अधिकारियों से बातचीत जारी है। यह कम्पनियां अजमेर में पहली बार किसी कॉलेज में आएंगी।

2 min read
Google source verification
girls eng college ajmer

girls eng college ajmer

रक्तिम तिवारी/अजमेर।

राजकीय महिला इंजीयनियरिंग कॉलेज जल्द कैंपस प्लेसमेंट के लिए गूगग, फेसबुक और एमेजॉन सरीखी नामचीन कम्पनियों को बुलाएगा। यहां छात्राओं को रोजगार मुहैया कराने और शैक्षिक उन्नयन के लिए कार्यक्रम चलेंगे। बेटियों को भविष्य में रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकेंगे।

2007 में स्थापित महिला इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्राओं के लिए प्लेसमेंट ड्राइव जारी है। इसमें देश की विभिन्न कम्पनियों को बुलाया गया है। पिछले साल 65 छात्राओं का बॉश और अन्य कम्पनियों में प्लेसमेंट हुआ था। अब तक कॉलेज की छात्रा को 7.50 लाख रुपए का सर्वोच्च पैकेज मिला है। कॉलेज अब जल्द ही गूगल, फेसबुक और एमेजॉन जैसी नामचीन कम्पनियों को प्लेसमेंट के लिए आमंत्रित करेगा।

इसको लेकर दोनों कम्पनियों के बड़े अधिकारियों से बातचीत जारी है। यह कम्पनियां अजमेर में पहली बार किसी कॉलेज में आएंगी। इससे कॉलेज की पहचान भी बढ़ेगी। छात्राओं के लिए परिसर में ही ग्रेज्युएट एप्टीट्यूड टेस्ट (गेट) की कक्षाएं शुरू की गई हैं। छात्राएं गेट की कक्षाओं में नि:शुल्क पढ़ सकती हैं।

पढऩे के साथ रहो तंदरुस्त
कॉलेज में छात्राओं को चुस्त-तंदरुस्त रहें यह ध्यान में रखकर प्रशासन जल्द जिम्नेजियम भी जल्द प्रारंभ होगा। यहां एक्सरसाइज करने के आधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे। छात्राएं यहां वर्क आउट कर सकेंगी। जल्द ही यहां इंडोर टूर्नामेंट की सुविधाएं जुटाई जाएंगी। इसके अलावा प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कराया जाएगा।

लेब्स बनेंगी हाइटेक
कॉलेज को टेक्यूप प्रोजेक्ट के तृतीय चरण की राशि भी जल्द जारी होगी। इससे प्रयोगशालाओं को हाईटेक बनाया जाएगा। यहां की लेब्स में भविष्य की योजनाओं से जुड़े रिसर्च हो सकेंगे। छात्राएं और शिक्षक विभिन्न शैक्षिक उन्नयन योजनाओं के लिए कामकाज कर सकेंगे। इस के लिए कॉलेज जल्द नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जालंधर से एमओयू किया जाएगा। इसके बाद शिक्षक और छात्राएं पीएचडी कर सकेंगी।

दीवारों पर सतरंगी पेंटिंग
परिसर में शहर की विभिन्न स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने दीवारों पर पेंटिंग बनाई गई। सावित्री बालिका विद्यालय और कलक्ट्रेट की तरह महिला इंजीयनियरिंग कॉलेज में भी दीवारों पर विद्यार्थियों ने बेलबूटे, पहाड़, झरने, उगते सूरज, पंछी और अन्य पेंटिंग बनाई। इससे कॉलेज परिसर खूबसूरत नजर आता है।