अजमेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार बचत, राहत, बढ़त की सोच के साथ नीतियां व कार्यक्रम बना रही है। आमजन महंगाई से त्रस्त है। बढ़ी कीमत के कारण गैस सिलेण्डर खरीदने में हो रही परेशानी दूर करने के लिए इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के माध्यम से 1140 रुपए का सिलेण्डर 500 रुपए में उपलब्ध करवाने का वादा निभाया।
60 करोड़ की राशि ट्रांसफर
गहलोत ने जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में सोमवार को आयोजित लाभार्थी उत्सव में बटन दबाकर एकसाथ प्रदेश के 14 लाख लाभार्थियों के खातों में 60 करोड़ की राशि ट्रांसफर की। अजमेर के 54 हजार 694 परिवार लाभान्वित हुए। अजमेर के लाभार्थियों को दो करोड़ 26 लाख 83 हजार सत्रह रुपए, 84 पैसे हस्तांतरित हुए।जवाहर रंगमंच में वीसी से जुड़े
जवाहर रंगमंच में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अजमेर के लाभार्थी भी कार्यक्रम से जुड़े। कार्यक्रम में आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र सिंह राठौड़, संभागीय आयुक्त सी. आर. मीणा, जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित, जिला परिषद सीईओ ललित गोयल, एडीएम राजेंद्र सिसोदिया, डेयरी सदर रामचंद्र चौधरी, रामस्वरूप चौधरी, डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, डॉ. राजकुमार जयपाल, महेंद्र सिंह रलावता, सौरभ बजाड, नौरत गुर्जर, सर्वेश पारीक आदि मौजूद रहे।आमजन को मिलेगी राहत
कांग्रेस नेता विजय जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं से आमजन को लाभ होगा। अंकुर त्यागी, श्याम प्रजापति, विपिन बैसिल, कैलाश कोमल, सोनल मौर्य, दयानंद चतुर्वेदी, मनीष सेठी, ईश्वर टहलयानी ने भी इसका स्वागत किया।
——————————————————————————————————-
यह बोले लाभार्थी
चूल्हा नहीं फूंकना पड़ेगा
इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर योजना से खाते में राशि ट्रासंफर होने पर मुख्यमंत्री का आभार। अब मुझे चूल्हा नहीं फूंकना पड़ेगा। परिवार को आर्थिक सम्बल मिलेगा। महिलाओं का स्वास्थ्य सुरक्षित रहेगा। पर्यावरण प्रदूषण भी कम होगा।
अनिता कुमारी, अजमेरसभी योजनाएं लाभदायक
मुख्यमंत्री की ओर से चलाई गई सभी योजनाएं आमजन के लिए लाभदायक साबित हो रही हैं। चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर योजना शुरू की गई हैं। इससे आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी।
लालचंद, रामगंज