
Maharishi Parashar celebrated the establishment day of statue at Smriti Vikas Sansthan
भण्डाना. जीरोता खुर्द में पारीक समाज की ओर से सोमवार को महर्षि पराशर स्मृति विकास संस्थान में मूर्ति का 12वां स्थापना दिवस व कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह हुआ। इसमें विधायक शंकरलाल शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान जरूरी है। इससे उनकी हौसला अफजाही होती है। संस्थान की ओर से किए जाने वाले सामाजिक कार्य प्रशंसनीय है। निर्धनों की सेवा करना पुण्य का कार्य है।
विधायक ने कन्या भ्रूण हत्या व बाल विवाह पर रोक लगाने की अपील की। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से वर्ष में पांच पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा करने का आह्वान किया। इस दौरान विधायक ने हाइवे से संस्थान तक सीसी रोड का कार्य पूर्ण कराने के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा भी की।
समारोह में संस्थान के नवनियुक्त अध्यक्ष के.के. पारीक को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि मंदिर में 21 कुल देवियों के एक ही स्थान पर मंदिर बनाए जा रहे हैं। जिनमें पांच देवियों की तो स्थापना की जा चुकी है।
कोषाध्यक्ष बाबूलाल पारीक ने वर्ष भर के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। समारोह में अखिल भारतीय पारीक समाज अध्यक्ष दिल्ली सुशील तिवाड़ी, लेखक रघुनाथ प्रसाद उमंग, संजय पारीक, रितेश, गिरधारीलाल केसोट, महामंत्री रामजीलाल सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Published on:
01 May 2017 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
