अजमेर /श्रीनगर. ग्राम कानपुरा निवासी रघुनाथ चौधरी की शुक्रवार को 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक बोराड़ा थाने में हैड कांस्टेबल (head constable) पद पर कार्यरत था। अपने कानपुरा स्थित घर पर निर्माण कार्य को देखने के बाद छत पर नहाने गया था। इस दौरान छत समीप से गुजर रही 11 हजार केवी लाइन (11 thousand kv line) की चपेट में आने से वह अचेत हो गया।
Read More: दर्दनाक हादसा: जीप का पहिया ऊपर से निकलने से …
श्रीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (Community Health Center) लाते समय रघुनाथ ने बीच रास्ते ही दम तोड़ दिया। सूचना पर किशनगढ़ ग्रामीण सीओ सतीश कुमार यादव, श्रीनगर थानाप्रभारी अमरसिंह भाटी व दीवान के.के. यादव श्रीनगर अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम (postmartam news) करा शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।
Read More: सोशल मीडिया पर प्रेमजाल में फंसाया, मिलने आई तो दी मौत